सरदारबाई किरणमल गौ माता धाम का हुआ शुभारंभ, गोवंश संरक्षण को मिली नई दिशा......!
सरदारबाई किरणमल गौ माता धाम का हुआ शुभारंभ, गोवंश संरक्षण को मिली नई दिशा......!
देवास। ग्राम मातमोर, नेशनल हाईवे स्थित शिवपुरी जैन तीर्थ के पास वर्षों से परित्यक्त और वृद्ध गौ माता व गोवंश की सेवा कर रहे संतोष जी रामप्रसाद पडीयार के प्रयासों को अब एक स्थाई छत मिल गई है। सरदारबाई किरणमल गौमाता धाम के रुप में इस स्थल का शुभारंभ 3 अगस्त को गोपूजन के साथ किया। पड़ीयार परिवार कई वर्षों से बिना किसी सरकारी सहायता के गोवंश का संरक्षण कर रहा है। उनके पास गोवंश के लिए विश्राम या संरक्षण स्थल नहीं था, जिससे ये निरीह जानवर गर्मी, बरसात और ठंड में खुले में रहने को मजबूर थे। इसी क्षेत्र में स्थित जैन तीर्थ शिवपुरी में देवास से नियमित आने-जाने वाली जीव दया प्रेमी एवं समाजसेवी चित्रा बहन की नजर इस स्थिति पर पड़ी।
चित्रा बहन ने यह जानकारी अपने कल्याण मित्रों को दी और इसके परिणामस्वरूप वीरेंद्र जी श्रीमाल सहित सभी सहयोगियों की मदद से 7.5 लाख की सहयोग राशि एकत्र कर एक कांक्रीट शेड और बड़ा टीन शेड बनवाया गया, ताकि गोवंश को एक सुरक्षित एवं संरक्षित स्थान मिल सके। इससे पहले 2 अगस्त को पूरे विधि-विधान के साथ हवन व कन्या भोज आयोजित किया गया। 3 अगस्त को कल्याण मित्रों ने गौशाला पहुंचकर विधि विधान पूर्वक गौ माता का पूजन कर उन्हें भोजन कराया।
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि पड़ीयार परिवार वर्षों से पूरी निष्ठा के साथ गौ सेवा में लगे हुए हैं, और अब कल्याण मित्रों के सहयोग से गोवंश के लिए एक बेहतर संरचना उपलब्ध हो पाई है। गौधाम में वर्तमान में 91 गोवंश हैं। ऐसे समय में जब कई लोग अपनी पालतू गायों को सडक़ों पर छोड़ देते हैं, पडीयार परिवार द्वारा की जा रही नि:स्वार्थ सेवा न केवल प्रशंसनीय बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायी है। इस अवसर पर सुरेश संघवी, पवन श्रीमाल, वीरेंद्र श्रीमाल, महेंद्र जैन, कुशाल सिंह, चित्रा बहन उपलब्धि सहित अनेक कल्याण मित्र उपस्थित रहे।
Comments