पुलिस ने कंजर मोहल्ले में जुए के अड्डे पर दी दबिश, 11 आरोपी गिरफ्तार......!
-आरोपियों के पास से 5 हजार से अधिक रुपयों सहित जुआ सामाग्री जब्त......!
देवास। पिछले दिनों पुलिस ने माता टेकरी मार्ग पर जुआ खेलते आरोपियों को देर रात में दबिश डालकर पकड़ा था। आज शाम कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कंजर मोहल्ला स्थित एक मकान के पास में जुआ संचालित हो रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी, जहां 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से ताश पत्ती सहित 5 हजार से अधिक रुपए जब्त किए हैं।
कोतवाली थाना पुलिस ने तीन दिनों पूर्व माता टेकरी मार्ग पर छापा मारकर जुआ खेलते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 12 हजार रुपए नकद, ताश, 2 कार, 4 बाइक और 16 मोबाइल फोन जब्त किए थे। आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कंजर मोहल्ले में एक मकान के पास में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी, जहां 11 लोग ताश पत्ती के साथ जुआ खेलते हुए पकड़ाए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 हजार रुपए नगदी सहित अन्य सामाग्री मौके से जब्त की है।
आरोपियों पर जुआ एक्ट में की कार्रवाई
कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से जुआ खेल रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
Comments