स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होंगे आयोजन.....!
-स्वास्थ्य संस्थाओं पर आयोजित होंगे शिविर, मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाएं होंगी संचालित.......!
देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजिनी जेम्स बेक ने बताया कि हितग्राहियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाडा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित किया जा रहा हैं। जिसके तहत स्वास्थ्य संस्थाओं पर शिविर आयोजित किए जायेंगे। इन शिविरों में मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाओं सहित प्रमुख स्वास्थ्य गतिविधियां संचालित की जायेंगी। इसके अंतर्गत 17 सितम्बर को पखवाडे का शुभारंभ व रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। 18 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक असंचारी रोग एवं क्षय रोग, प्रसव पूर्व पंजीयन व जांचें तथा अनमोल 2.0 में इसकी प्रविष्टि, हाईरिस्क चिन्हांकन व पंजीयन, हाईरिस्क महिलाओं को औषधि व पोषण किट वितरण, नेत्रहीनता नियंत्रण, वृद्धजन देखभाल, मुख, दंतरोग व मानसिक स्वास्थ्य, कृमि मुक्ति, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की ईकेवायसी, डीबीटी, ईट राइड व पोषण, विस्तारित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, एनीमिया विशेषकर किशोरियों में, मासिक धर्म स्वच्छता, असंचारी रोग एवं कैंसर स्क्रीनिंग, गृह आधारित देखभाल, स्तनपान प्रोत्साहन, पूरक आहार, सिकल सेल जांच व उपचार, क्षयरोग स्क्रीनिंग तथा 2 अक्टूबर को कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ. बेक ने जनसमुदाय से अपील की है कि परिवार की महिलाओं, शिशुओं, किशोर-किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, युवा, वयोवृद्ध महिला-पुरूष सहित सभी स्त्री-पुरूष इन शिविरों का लाभ उठायें।
Comments