जोशीपुरा में मंदिर के पीछे 21 आरोपी खाली प्लॉट में खेल रहे थे जुआ........!
-पुलिस ने देर रात को दबिश देकर आरोपियों को किया गिरफ्तार, जुआ सामाग्री जब्त.......!
देवास। कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कल देर रात को जोशीपुरा मंदिर के पीछे खाली प्लॉट पर दबिश दी, जहां 21 लोग ताश पत्तों के साथ जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सभी को जुआ सामाग्री व नगदी 8 हजार 230 रुपए के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम का अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत 24 व 25 सिंतबर की मध्यरात्रि को कोतवाली थाना पुलिस रात्रि मेें गश्त कर रही थी। उस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जोशीपुरा स्थित मंदिर के पीछे खाली प्लॉट पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां कुछ व्यक्ति ताश की गड्डी पर रुपये का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए। पुलिस को देखकर कुछ व्यक्ति मौके से भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे में 3 पुलिस टीमों का गठन किया और मौके से जुआ खलते हुए 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 हजार 230 रुपए नगद, 52 ताश के पत्ते सहित अन्य सामाग्री जब्त कर आरोपियो के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। प्रकरण को विवेचना में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने जुआ खेलते हुए अलफेज पिता इशाक शेख निवासी जोशीपुरा, रेहान पिता सुल्तान खान निवासी खारी बावड़ी, शाहीद पिता खालिक शेख निवासी खारी बावड़ी, जोएब पिता शकील शेख निवासी खारी बावड़ी, रवि पिता रणछोड़ सांगोदिया निवासी शांतिपुरा, वसीम पिता वहीद खां निवासी जोशीपुरा, रियाज पिता रहीश खान निवासी जोशीपुरा, रियाज पिता हसीम बैग निवासी जोशीपुरा, आयुष पिता सतीश वर्मा निवासी जोशीपुरा, प्रियांशु पिता संजय पंवार निवासी जोशीपुरा, सद्दाम पिता बरकत पठान निवासी जोशीपुरा, सादाबा पिता रफीक शेख निवासी फलमंडी तोड़ी, अमन पिता सराफत खान निवासी खारीबावड़ी, प्रवीण पिता रामस्वरुप सोनी, निवासी वैशाली एवेन्यू, कल्लू पिता यासीन खां पठान निवासी खारीबावड़ी, जाहिद पिता सलीम शेख निवासी खारी बावड़ी मल्हार रोड़, अरबाज पिता अजीज खान निवासी तोड़ी, संदीप पिता भेरुलाल मालवीय निवासी घांटी गली तोड़ी, इमरान पिता आमीर खाननिवासी फूलमंडी के पास, अमन पिता आजाद शेख निवासी फूल मंडी के पास, हेमंत पिता गोविंद भंवर निवासी लाला लाजपतरॉय मार्ग को गिरफ्तार किया है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
जुआरियों को पकडऩे में कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, उनि जीवन भिंडोरे, सचिन सोनगरा, प्रआर मनोज पटेल, मनोज मौर्य, आर नवीन, उदय, प्रदीप ओझा, जितेंद्र भिलाला, सुजीत, वैभव, सूरज, योगेन्द्र, मनीष की सराहनीय भूमिका रही।
Comments