माता टेकरी मार्ग स्थित दुकान पर संचालित हो रहा था जुआ, पुलिस ने दी दबिश......!
-5 शाजापुर व 14 आरोपी देवास के गिरफ्तार, 2 लाख रुपए नगदी सहित जुआ सामाग्री जब्त.......!
देवास। कोतवाली थाना पुलिस ने माता टेकरी रोड़ स्थित एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान के पास जुए के अड्डे पर छापा मारा। कार्रवाई में पुलिस ने 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनमें 5 शाजापुर के और शेष देवास के निवासी हैं।
कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियां कर रहे हैं। सीएसपी सुमित अग्रवाल के अनुसार, पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के बाद रात्रि गश्त के दौरान सभी थानों की पुलिस टीमों को एकत्रित किया गया। छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 लाख 12 हजार रुपए नकद, ताश, 2 कार, 4 बाइक और 16 मोबाइल फोन जब्त किए।
आमिन नामक व्यक्ति कर रहा था संचालित
सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि देर रात को सूचना मिलने के बाद माता टेकरी मार्ग स्थित एक दुकान में जुए का संचालन हो रहा था, शहर के सभी थानों का बल बनाकर दबिश दी गई। वहां पर 19 लोगों को जुआ खेलते हुए पाया जिस पर कोतवाली थाने पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जुआ अड्डे का संचालन आमिन नाम का व्यक्ति कर रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह अड्डा पिछले 5-6 दिनों से चल रहा था। पुलिस दुकान संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। मामले की जांच जारी है। वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में राम, विजय, अंकित निवासी देवास फरार है।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने छापा मारने के बाद देवास के आरोपी विष्णु पिता सुरेश डांगरे निवासी कंजर मोहल्ला, शाहिद पिता आबिद कुरैशी निवासी नई आबादी, मोहम्मद जोएबपिता अब्दुल सफीक खान निवासी भोंसले कॉलोनी, इरफान पिता सईद खान निवासी कर्मचारी कॉलोनी तिलक नगर, इमरान पिता गफ्फार शेख निवासी इस्लामपुरा, सादिक पिता साबिर खान निवासी भोंसले कॉलोनी, हर्षवीर पिता विरेंद्र कुश्वाह निवासी मिश्रीलाल नगर, सचिन पिता दुर्गाप्रसाद मोर्य निवासी रेवाबाग, शाहिद पिता रमजान मंसूरी रेवाबाग, आमीन पिता अनवर कुरैशी कंजर मोहल्ला, मुजाहिद पिता इकबाल कुरैशी निवासी आनंद नगर, साजिद पिता समसुद्दीन शेख निवासी कंजर मोहल्ला, जावेद पिता इकबाल शेख निवासी मोहसीनपुरा, रोनी पिता सुधीर सोदे निवासी जबरन कॉलोनी है। शाजापुर के पांच आरोपी जिनमें साजिद पिता रहीम खान निवासी मनीहार बाड़ी शाजापुर, टीपू सुल्तान पिता अब्दुल सत्तार मंसूरी कसेरा बाजार शाजापुर, शेख अजहर पिता कमरुद्दीन शेख निवासी पुराने थाने के पीछे शाजापुर, मोहम्मद आजम पिता अय्यूब मंसूरी निवासी सपरीपुरा शाजापुर, मोहम्मद जुबैर पिता फारुख खान निवासी भोईवाडा शाजापुर बताए गए हैं।
Comments