ग्रामीणों व पुलिस की मदद से नाले में बहे तीन युवकों को सुरक्षित निकाला.......!

-उज्जैन से बाइक पर देवास माताजी के दर्शन करने चंदाना से आ रहे थे........! 

देवास। उज्जैन से माता टेकरी पर दर्शन करने के लिए मंगलवार देर रात को एक बाइक पर तीन युवक सवार तेज बारिश के बीच ग्राम चंदाना की और से आ रहे थे। उसी बीच चंदाना नाले पर पानी भरा होने पर तीनों लोग बह गए, रात को मौके पर मौजूद महिला चौकीदार ने इसकी सूचना सिविल लाईन थाना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें पुलिस थाने लेकर आए यहां उनके परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात को तेज बारिश हो रही थी, उसी दौरान करीब 3.45 बजे थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम चंदाना नाले पर एक घटना घटित हुई। उज्जैन  से तीन युवक कुलदीप पिता लाखनसिंह सोलंकी उम्र 25 वर्ष निवासी निपानिया उज्जैन, अजय पिता रामनारायण नागोरिया उम्र 30 वर्ष निवासी जयसिंहपुरा उज्जैन, लखन मेवाड़ा पिता कुमेरसिंह उम्र 28 वर्ष निवासी सारंगपुर हालमुकाम जयसिंहपुरा उज्जैन अपनी मोटरसाइकिल (पेशन) क्रमांक एमपी 13 डीबी 5237 से देवास माताजी के दर्शन के लिए आ रहे थे। जैसे ही तीनों ग्राम चंदाना नाले के पुल से निकलने लने रात के अंधेरे में पानी का तेज बहाव नजर नहीं आया और मोटरसाइकिल सहित तीनों युवक नाले में बह गए। मौके पर उपस्थित चौकीदार सुनीता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक हितेश पाटिल के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँचा व ग्रामवासी सुनिल पिता चम्पालाल पटेल (पुर्व सरपंच),नितिन पिता सुरेश पटेल, सह.सचिव राहुल दुबे, मोहित पिता मनोहर जायसवाल निवासी ग्राम चंदाना की मदद से तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में उन्हें थाने लाकर परिजनों सौंप दिया व मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।


Comments