घर से लापता युवक का शव रसूलपुर ब्रिज के समीप झाडिय़ों में मिला........!

-इंदौर के शेल्बी हॉस्पिटल में कार्यरत था, शव के पास बाइक व बैग मिला.......!

देवास। जिले में कैलोद के रहने वाले युवक का शव आज दोपहर में रसूलपुर चौराहे के समीप ब्रिज के पास झाडिय़ों में मिला था। शव के पास बाइक व एक बैग मिला उसके पास मिले दस्तावेज से उसकी शिनाख्त हो पाई थी, परिजन मौके पर पहुंचे उन्होनें युवक की पहचान की थी। मौके पर औद्योगिक थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मी पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि वह पिछले पांच दिनों से लापता था उसे तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करने के लिए जिला चिकित्सालय भेजा, जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 

जानकारी के अनुसार रोहित पिता सतीश चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी कैलोद का शव आज दोपहर में रसूलपुर बायपास मार्ग स्थित ब्रिज के समीप मिला था। शव की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव के पास एक बाइक, बैग, चप्पल, पानी की बोतल मिली थी। मृतक के पास मिले दस्तावेज से उसकी शिनाख्त हुई। सूचना पर कैलोद से परिजन मौके पर पहुंचे उन्होनें बताया कि रोहित पिछले चार-पांच दिनों से लापता था, उसे तलाश कर रहे थे। आज उसका शव यहां देखा है। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कामय कर प्रकरण को जांच में लिया है। 

इंदौर के सेल्वी अस्पताल में कार्यरत था

गांव के बलराम चौधरी ने बताया कि रोहित पिता सतीश चौधरी उम्र 28 वर्ष हमारे गांव कैलोद के निवासी है, पिछले चार-पांच दिनों से घर से लापता थे। दो-तीन दिनों से इनके परिवार वाले ढूंढ रहे थे। आज सुबह पता चला कि एक युवक की लाश रसूलपुर चौराहे के समीप ब्रिज के समीप मिली थी। हम जब देखने गए तो वह रोहित की निकली। इसको जिला चिकित्सालय लेकर आए थे। रोहित अमलतास अस्पताल में चार-पांच माह पूर्व काम करते थे। वहां से इंदौर शेल्बी हॉस्पिटल में काम करने लगे थे। इनकी शादी हो चुकी है, इनकी चार वर्ष की लडक़ी है। मित्र कुंदन चौधरी ने बताया कि चार-पांच माह पूर्व अमलतास अस्पताल में नर्सिंग स्टॉफ के पद पर काम करता था, वहां पर करीब तीन वर्ष तक काम किया था। वहां कॉडिनेटर के पद पर कार्यरत थे। वहां से इसने नौकरी छोड़ दी थी, उसने बताया था कि इंदौर के शेल्बी हॉस्पिटल में काम करता था। प्रतिदिन बाइक से इंदौर जाता था।  

Comments