ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की हुई मौत.......!
-बेटियों के साथ करनावद से लौटी थी, ऑटो से उतरी और हो गया हादसा.......!
देवास। एक बुजुर्ग महिला की महाकाल कॉलोनी रेलवे ट्रेक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। महिला महाकाल कॉलोनी की निवासी थी। बताया गया है कि महिला उनकी दो बेटियों के साथ करनावद से आई थी। बस स्टेण्ड से ऑटो में बैठकर वह महाकाल कॉलोनी के लिए निकली थी। रेलवे ट्रेक पर फाटक लगा होने पर वहीं उतर गई थी। उसी बीच उज्जैन की और जा रही ट्रेन की चपेट में आने उसकी मौत हो गई थी। आज सुबह महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम को शांता पति रामचंद्र प्रजापत उम्र 65 वर्ष निवासी महाकाल कॉलोनी ट्रेन की चपेट में आ गई जिसमें उनकी मौके पर मौत हो गई थी। मृतिका के जमाई पवन प्रजापत निवासी इंदौर ने बताया कि कल उनकी दो बेटियों के साथ वह करनावद भांजे के घर कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। वहां से शाम को बस से बस स्टेंड पर पहुंची थी, वहां से ऑटो से वह दोनों बेटियों के साथ निकले, छोटी बेटी बालगढ़ चली गई थी, बड़ी बेटी रेखा के साथ महाकाल कॉलोनी के लिए निकली थी। महाकाल कॉलोनी का रेलवे फाटक बंद था जिस पर ऑटो वाले ने गेट पर छोड़ दिया था। बड़ी बेटी ऑटो वाले को रुपए देने लगी इसी बीच शांता बाई पटरी क्रॉस करने लगी और ट्रेन आने पर वह उसकी चपेट में आ गई। शांता के पति का निधन पूर्व में हो चुका है, दो बेटे व दो बेटियां हैं शांता बाई छोटे बेटे के पास रहती थी। घटना से परिवार और इलाके में शोक का माहौल है।
Comments