दुसरे राज्यों से अवैध रुप से एनओसी बनवाकर मध्यप्रदेश में स्क्रैप वाहनों का फर्जी रुप से करते थे रजिस्ट्रेशन........!

-पुलिस ने भीलवाड़ा (राजस्थान) के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार.......!
-आरोपियों से वाहनों के चेचिस नंबर बदलने की सामाग्री व 24 यात्री बसें, एक कार सहित 7 करोड़ रुपए की सामाग्री की जब्त........!

देवास। पुलिस ने पुराने और स्क्रेप हो चुकी यात्री बसों को अवैध रूप से पंजीकृत करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने राजस्थान के चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 24 यात्री बसें जब्त की हैं, जिनकी अनुमानित किमत कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया। 

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने बताया कि गत 8 सितंबर की देर शाम को बरोठा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सिरोल्या स्थित सिंगाजी मंदिर के पास दो अज्ञात व्यक्ति उपकरणों से बस के चेचिस और इंजन नंबर बदलने का प्रयास कर रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) एचएन बाथम के मार्गदर्शन में उपपुलिस अधीक्षक (एल-आर) संजय शर्मा के निर्देशन में बरोठा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सद्दाम हुसैन पिता औरंगजेब मिर्जा उम्र 35 साल निवासी ए-1 होटल के पास जंगी चौक गांधी नगर कॉलोनी थाना प्रताप नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान), असरफ पिता ईशाक कुरैशी उम्र 35 साल निवासी ए-1 होटल के पास जंगी चौक गांधी नगर कॉलोनी, थाना प्रताप नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) को यात्री बस सहित संपूर्ण उपकरण सामग्री के साथ अभिरक्षा में लिया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह भीलवाड़ा राजस्थान के रहने वाले है।

ग्राम भीमगढ़ जिला चित्तौडग़ढ़ के राकेश गांधी नामक व्यक्ति के कहने पर यह करते है। राकेश गांधी इस प्रकार का गिरोह संचालित करता है जो अलग-अलग राज्यों से अवैध तरीके से वाहन खरीदने की एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) जारी करवाता है और मध्यप्रदेश राज्य में ऐसे वाहन जो कि स्क्रेब की श्रैणी में आ चुके है उनका पुन: पंजीकरण करवाता है। दोनो आरोपियों ने राकेश गांधी के अपने अन्य साथी आरोपी समीर उर्फ संजय पिता वहीद बेग उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्रमांक 34 भवानी नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान), इसराज पिता इस्माईल मोहम्मद उम्र 49 साल निवासी वार्ड क्रमांक 34 भवानी नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) के बारे में बताया। चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

प्रकरण के मुख्य आरोपी राकेश गांधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में एक बड़े नेटवर्क के खुलासे की संभावना है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन यात्री बसों में ऐसी बसें हैं जिनकी अन्य राज्यों से अवैध एनओसी जारी हुई थी उनमें कई बसें अरुणाचल प्रदेश की हैं। कुछ बसों की जानकारी आरटीओ से अप्राप्त हैं जिनकी जानकारी जल्द ही मिल जाएगी। 

आरोपियों के पास से 7 करोड़ रुपए की सामाग्री जब्त 

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 318(4), 341(1), 341(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर 24 बसें जब्त की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हुंडई की कार (आई 10)क्रमांक आरजे 51 सीए 2696, उपकरण (पिन मशीन, कंप्रेसर पाइप, कंट्रोलर (एएमए), एडाप्टर, लैपटॉप, ग्राइंडर, एक्सटेंशन बोर्ड, वायर आदि) व 24 बसें सहित कुल 7 करोड़ रुपयों की सामाग्री जब्त की है।

इनका रहा सराहनीय कार्य 

आरोपियों को गिरफ्तार करने में बरोठा थाना प्रभारी अजय गुर्जर, उनि मलखान सिंह भाटी, मयंक वर्मा, हर्ष चौधरी, सउनि हरीष कुमार, ईश्वर मण्डलोई, विनय तिवारी, गोरी शंकर, प्रआर जितेंद्र गोस्वामी, प्रदीप शर्मा, तेजसिंह, सचिन पाल, दयाराम, नंदराम, धर्मेंद्र जाधव, आर विजेंद्र, जगदीश, पीयूष पटेल, विकास, अजय पाल, आशीष, सूरज राठौर, अरूण परमार, पवन, अक्षय कौशल, अतुल वर्मा व सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर, आर मोनू राणावत की सराहनीय भूमिका रही।


Comments