परिवहन आयुक्त के निर्देश पर विभागीय अधिकारी ने की कार्रवाई......!

-38 यात्री बसों को जांचा, 4 टूरिस्ट बस व एक ओवरलोड ट्रक जब्त, 88 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की......! 
-नियमों का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई : आरटीओ निशा चौहान 


देवास। परिवहन विभाग ने आज सुबह 5 बजे से स्लीपर यात्री बसों की जांच शुरु की। विभाग की टीम ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई बसों में नियमों का उल्लंघन मिला। जांच में पता चला कि कुछ बसें बिना अनुमति और सुरक्षा नियमों का पालन किए चल रही रही थीं। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऐसी 4 बसों को जब्त कर लिया। जांच में स्लीपर बसों में लोकल सवारी, क्षमता से अधिक सवारी तथा बसों के ऊपर माल भरा हुआ पाया गया था, इसके साथ ही एक ट्रक भी पकड़ा गया, जो रेत से ओवरलोड होकर सडक़ पर दौड़ रहा था। यह ट्रक सडक़ हादसों का कारण बन सकता था।  

परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि परिवहन आयुक्त ने ऑल इंडिया टूरिस्ट बसों की चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में आज सुबह 5 बजे कार्रवाई शुरु की थी। टूरिस्ट बसों को देखा उनमें ऐसी बसें देखी गई जो नियमों का उल्लंघन कर संचालित की जा रही थी। जिसमें लगभग 38 बसों को जांच गया, जिनमें से 14 बसों में कमी पाए जाने पर कुल राजस्व 88 हजार की चालानी कार्रवाई की गई, तथा 4 बसों के वाहन स्वामी चालान न भरने की स्थिति में थे। 

जिस पर 4 बसों को जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया। जब्त बसों में काफी अनियमितताएं मिली थी। एक उज्जैन की यात्री बस जब्त की है जिसका करीब 15 माह से टैक्स बकाया था। इसके साथ ही एक ट्रक जो बालूरेती ओवरलोड था, उसे भी जब्त कर कार्रवाई की है। उन्होनें बताया कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं है, बल्कि आगे भी लगातार जारी रहेगा।

 नियमों का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई 
जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने कहा कि जो भी वाहन नियमों का पालन नहीं करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मकसद यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सडक़ों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। यात्रा के बीच से अन्य यात्री को बस में नहीं बैठाया जा सकता। यात्री सूची होना जरुरी है। ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट लेकर चलने वाली स्लीपर कोच बसों पर जांच और सख्ती के साथ लगातार की जाएगी। सभी बस ऑपरेटरों को नियमों का ध्यान रखकर ही अपनी बसों का संचालन करना होगा। उन्होनें कहा कि नियमों का पालन करने से हादसे कम होंगे और लोग सुरक्षित सफर कर सकेंगे। जांच टीम में जसवंत सिंह दोहरे, सरफराज खान, शाकिर खान, नीलेश साल्वे, भगत सिंह तथा बाबूलाल देवड़ा शामिल थे।

Comments