कुंए में संझा विसर्जन करने गई बालिका की करंट लगने से हुई मौत.......!

-कक्षा 8 वीं की छात्रा थी, परिजनों ने किया था चक्काजाम, देर रात को मिला शव........! 

देवास। जिले के बरोठा थाना क्षेत्र के चोबापिपलिया में सोमवार रात को 13 वर्षीय बालिका की करंट लगने से मौत हो गई थी। बालिका का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 

जानकारी के अनुसार खुशी पिता सुनील प्रजापति उम्र 13 वर्ष निवासी चोबा पिपलिया तहसील बरोठा सोमवार शाम को घर पर कहकर निकली थी कि वह संझा व विसर्जन की सामाग्री लेकर खेत के समीप कुंए की और जा रही है। काफी देर तक खुशी घर नहीं पहुंची थी। देर शाम को परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले लेकिन वह नहीं मिली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तलाशने में जुट गई। देर रात तक नहीं मिली, उसके बाद घर के समीप खेत पर बने कुंए की और जाकर देखा तो वहां मृत अवस्था में मिली। मृतिका के शव को रात में जिला चिकित्सालय देवास लाए यहां मंगलवार सुबह तीन महिला डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। डॉ. कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण करंट लगना पाया गया है। उसका हाथ करंट से झुलसा हुआ था।   

पुलिस ने बताया था कि रात को कुंए के समीप खुशी का शव मिला था, उसके पास कुछ खंडित मूर्तियां भी मिली थी, जिन्हें संझा के साथ विसर्जन करने गई थी। उसी बीच यह हादसा हुआ था। मामले को लेकर जांच की जा रही है। 

परिजनों ने बताया कि खुशी गांव के समीप तक्षशिला एजुकेशन एकेडमी में कक्षा 8 वीं की छात्रा थी। देर शाम तक खुशी के नहीं मिली थी। उन्हें अंदेशा था कि उसे कोई बहला-फुसलाकर ले गया था। इसके विरोध में ग्रामीणों और परिजनों ने बरोठा मार्ग पर चक्काजाम भी कर दिया था। पुलिस की समझाईश के बाद उसे खोला गया था। 


Comments