चामुण्डा कॉम्पलेक्स बिल्डिंग में चोरी की नियत से घुसी अज्ञात महिला........!
-महिला मत्स्य विभाग में घुसी, ऊपर से फेंक रही थी सामान......!
-विकास प्राधिकरण के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई एक महिला.........!
देवास। शहर के चामुण्डा कॉम्पलेक्स स्थित शासकीय कार्यालय में कुछ महिलाएं चोरी की नियत से घुसी और विभाग में अनुपयोगी सामान चुराकर फरार हो रही थी, इसी बीच प्राधिकरण में कार्यरत स्वीपर व निजी कार्यालय के कर्मचारी ने उसे देखा तो महिलाएं वहां से भाग गई। इन महिलाओं में एक महिला विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर स्वीपर ने देखी उसका सीसीटीवी फुटेज भी आया है। सूचना मिलने के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को देखा लेकिन महिलाएं तब तक फरार हो चुकी थी। इस तरह से कॉम्पलेक्स की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह सूचना मिली थी कि अज्ञात चार महिलाएं चामुण्डा कॉम्पलेक्स में घुस गई हैं। सूचना मिलने पर मीडिया साथियों के साथ शासकीय कार्यालय के कर्मचारी एकत्रित हुए और महिलाओं को सभी और तलाश किया। कॉम्पलेक्स में स्थित विकास प्राधिकरण कार्यालय में काफी देर तक तलाश किया। उसी दौरान डायल 112 पुलिस टीम भी वहां आ गई।
कॉम्पलेक्स में मत्स्य विभाग के कार्यालय का कर्मचारी वहां आया उसने विभाग के मुख्य द्वार का ताला खोला, उसने कार्यालय में देखा कि सामान बिखरा हुआ था, उसने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को बताया वहां देखने पर पता लगा कि कार्यालय से लोहे का अटाला व एल्यूमिनियम की सामाग्री गायब है। कुछ देर के बाद पता लगा कि बोरियों में भरा सामान पीछे चढ़ाव पर है। कुछ एल्यूमिनियम का सामान नीचे बोरी में मिला। बताया गया कि एक चौकीदार था जो सुबह कचरा बिन रहा था, कौन कैसे बिल्डिंग में प्रवेश कर गया उसे पता नहीं चला। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि वह बराबर ध्यान नहीं देता है। रात को असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी बना रहता है, पीछे की और विद्युत नहीं होने से रात में कुछ पता नहीं चल पाता है। फिलहाल पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है व जांच कर रही है।
पांचवी मंजिल पर फंस गई थी एक महिला
एअरटेल कंपनी में कार्यालय में कार्यरत टेक्नीशियन मांगीलाल राजपूत ने बताया कि आईसीएच के पीछे चार महिलाएं थी, जो सब्बल से गेट तोडक़र ऊपर घुस गई, तीन महिलाएं पीछे खड़ी थी और ऊपर से सामान डाल रही थी। ये महिलाएं पहले भी कॉम्पलेक्स में सैंध लगा चुकी है, जो भी सामान मिलता है उसे काटकर बोरियों में भरकर ले जाती है। हम कुछ कहते हैं तो ये महिलाएं विवाद करती है। मैं मीटर की रिडिंग लेने गया था, मैंने देखा कि तीन महिलाएं पीछे चढ़ाव के नीचे खड़ी थी एक महिला ऊपर से सामान फेंक रही थी तीनों महिलाओं को पत्थर मारकर भगाया था।
एक महिला पांचवी मंजिल प्राधिकरण कार्यालय में फंस गई थी, लिफ्ट लेकर गार्ड गया तो वहां मिली थी। ये महिलाएं यहां चार-पांच बार चोरी कर चुकी है। प्राधिकरण के सुपरवाइजर आकाश पंवार ने बताया कि मैं पानी पीने के लिए पांचवी मंजिल पर गया तो एक महिला लिफ्ट के बाहर खड़ी थी, मैं लिफ्ट लेकर नीचे आ गया। मैंने इसकी सूचना प्राधिकरण के अधिकारी शुक्ला को दी थी। महिला ने गुलाबी रंग का सल्वार सूट पहना हुआ था। महिला चढ़ाव के किनारे लगे कारपेट को फाड़ कर वहां से निकल गई थी।
Comments