स्कूली छात्र व एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या........!

-सीएम राइज स्कूल में कक्षा 9 वी का छात्र था, युवक फल विक्रय करता था........!

देवास। शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह एक 14 वर्षीय बालक ने घर पर फांसी लगा ली थी, वहीं एक फल विक्रेता ने कल शाम को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दोनों का आज सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 

जानकारी के अनुसार गर्वित पिता अर्जुन सिंह पवार उम्र 14 वर्ष निवासी आवास नगर को उसके पिता ने आज सुबह घर की तीसरी मंजिल पर फांसी के फंदे पर लटका देखा उन्होनें उनके बड़े बेटे को बुलाकर उसे फंदे से उतारा और पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं दूसरी घटना फल विक्रेता मोहसीन पिता मलिक उम्र 21 वर्ष निवासी मोमिनटोला परमानंद कॉलोनी ने अज्ञात कारणों से कल रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

स्टोर रुम में फांसी पर लटका देखा 

बालक गर्वित के परिजनों ने बताया कि वह बालगढ़ रोड़ स्थित सीएम राइज स्कूल में कक्षा 9 वीं में पढ़ रहा था। पिता अर्जुन सिंह पवार गुरुकुल स्कूल में शिक्षक है, मां निजी अस्पताल में कार्यरत है व बड़ा भाई निजी कंपनी में कार्य करता है। उन्होनें बताया कि कल रात को उसके पिता ने उसे कमरे में खाना लाकर दिया उसके बाद वह चले गए थे। आज सुबह गर्वित को दूसरी मंजिल पर बने स्टोर रुम में फांसी पर लटका हुआ पाया। पुलिस जांच में सामने आया कि गर्वित ने पानी के जार पर चढक़र फांसी लगाई थी। वह मेधावी छात्र था और घटना से एक दिन पहले स्कूल भी नहीं गया था। 

घर पर कोई नहीं था, फांसी लगा ली 

युवक मोहसीन के मकान मालिक शिवान मंसूरी ने बताया कि यह लगभग 1 वर्ष से यहां रह रहे थे। इनकी भाभी मायके गई थी वहां से लौटी तो मोहसीन फांसी के फंदे पर लटका मिला था। हमें सूचना मिली तो सभी लोग जिला चिकित्सालय लेकर आए यहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहसीन की शादी करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी पत्नी मायके में है, मोहसीन के बड़े भाई अजमेर गए हुए थे। जिस समय फांसी लगाई उस दौरान घर पर कोई नहीं था। 


Comments