उत्तरप्रदेश से आए श्रद्धालुओं के साथ स्टेशन रोड़ पर प्रसाद विक्रेताओं ने की मारपीट......!
-श्रद्धालुओं ने कोतवाली थाने पर दिया आवेदन, पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज........!
देवास। माताजी के दर्शन करने उत्तरप्रदेश से आए श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों ने पुलिस की मौजूदगी में जमकर मारपीट कर दी। मामूली से विवाद के बाद दुकानदारों ने महिला व पुरुष श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। एक व्यक्ति के कपड़े तक फाड़ दिए। महिलाओं की चूडिय़ां टूट गई और बच्चे भी रोने लगे। यहां बड़ी बात यह रही कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा करने का दावा करने वाला प्रशासन आखिर कहां था। भक्त माता के दरबार में आस्था लेकर आते हैं। लेकिन भक्तों को मारपीट और अपमान झेलना पड़ा यह घटना देवास की छवि को धूमिल करती है बल्कि पुलिस और प्रशासन की नाकामी को भी बेनकाब करती है। परिवार ने कोतवाली थाने पर प्रसाद बेचने वालों के विरुद्ध आवेदन दिया है।
शहर में एक बेहद शर्मनाक घटना घटित हुई मंगलवार दोपहर में स्टेशन रोड़ स्थित प्रसाद की दुकान पर प्रसाद विक्रेताओं ने उत्तरप्रदेश से दो कार में आए महिला व पुरुष के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसमें एक श्रद्धालु ब्रजेश दुबे निवासी उत्तरप्रदेश के कपड़े फट गए। श्रद्धालुओं ने प्रसाद विक्रेताओं के विरुद्ध कोतवाली थाने पर आवेदन दिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 महिला सहित 5 लोगों के विरुद्ध शांति भंग करने का प्रकरण दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है व 2 लोगों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने हमारी मदद की
श्रद्धालु प्रशांत ने बताया कि हम लोग उत्तरप्रदेश से घूमने के लिए आए थे। उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए उसके बाद औंकारेश्वर में दर्शन कर हम देवास में माता जी के दर्शन करने आए थे। यहां आसपास का माहौल अच्छा लगा। लेकिन यहां पर प्रसाद की दुकानदारों का रैकेट चल रहा है, यहां पर प्रसाद भी उनसे लो और वाहन पार्किंग भी जबरजस्ती लगवाते हैं। आज हमारे साथ भी यही हुआ, वैसे पुलिस ने हमारी मदद की, हमारे साथ जो भी मामला हुआ था उसको लेकर आवेदन दिया है। थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया है कि उचित कार्रवाई की जाएगी। श्रद्धालु ब्रजेश दुबे ने बताया कि प्रसाद की दुकान के समीप हमने वाहन खड़ा किया वहां एक महिला ने पार्किंग लगाने को कहा हमने वहां से प्रसाद भी लिया वो लोग प्रसाद महंगा बेच रहे थे हमने बार्गनिंग कर कम दाम में प्रसाद खरीदा था। माताजी के दर्शन करने के बाद हम कार के समीप आए तो वहां पर एक व्यक्ति ने हमारी कार के पहिए से हवा निकालने का प्रयास किया व कांच तोडऩे की बात करने लगा। हम करीब 14 से 15 लोग थे।
श्रद्धालु ने यह आवेदन दिया
आवेदनकर्ता ज्योतिरादित्या पिता अवधेश कुमार त्रिपाठी उम्र 38 वर्ष निवासी रसूलपुर हुलासराय थाना अयाना जिला औरय्या उत्तरप्रदेश ने कोतवाली थाने पर आवेदन दिया कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे मैं अपने परिवार के साथ कार से माताजी के दर्शन करने आया था। दर्शन करने के बाद हम लोग जाने लगे उसी दरमियान मेरी कार के सामने एक लडक़ा आ गया जिसे पैर में खरोच आ गई थी। इस कारण वहां लोग एकत्रित हो गए मेरे व परिवार के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। हम लोगों ने उन्हें बहुत समझाया लेकिन वह नहीं माने और मारपीट करने लगे। कुछ देर में वहां पुलिस आ गई उन्होनेें हमें बचाया था।
4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
एसपी पुनीत गेहलोत ने बताया कि पार्किंग और प्रसाद को लेकर बाहर से आए श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय दुकानदारों ने विवाद कर मारपीट की थी। मामले को लेकर कोतवाली थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य 3-4 लोग है उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
सख्त कार्रवाई की जाएगी
कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि उत्तरप्रदेश से आए श्रद्धालुओं के साथ अपराधिक तत्वों ने मारपीट की है। उनके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्रद्धालुओं से भी चर्चा की थी उनका किसी भी प्रकार से फाल्ट नहीं मिला।
Comments