माता टेकरी के दर्शन कर बाइक से इंदौर जा रहे दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर......!

-हादसे में डेढ़ वर्षीय बच्ची की हुई मौत, पति-पत्नी सहित दो बच्चे घायल........! 

-पिता ने कहा : टेकरी पर प्रतीक्षा के फोटो मोबाइल में खींचे ही थे कुछ ही क्षण में परिवार से दूर हो गई.........!


देवास। माता टेकरी से दर्शन कर बाइक से इंदौर की और र्लौट रहे दंपत्ति व बच्चों को पीछे से अंधगति में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार पति-पत्नी और तीन बच्चे घायल हो गए। हादसे में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। आज सुबह बच्ची का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 

बच्ची की मौत के बाद बिलखती घायल माँ 

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 5 बजे सुनील परमार निवासी इंदौर अपनी पत्नी राधा बड़ा बेटा प्रतीक, छोटी बेटी प्रतिक्षा व भतीजी शगुन के साथ बाइक से देवास माताजी के दर्शन करने के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद सुबह करीब 7 बजे वह इंदौर की और निकले थे। रास्ते में कुछ देर के लिए नाश्ता करने रुके थे। वहां से कुछ ही दूरी अर्जुन बड़ौदा के समीप पहुंचे पीछे से आ रहे ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। 

घायल प्रतीक दादाजी की गोद में, भतीजी शगुन

जिसमें सुनील की छोटी बेटी प्रतीक्षा बाइक से दूर गिरी और ट्रक के चपेट में आ गई, जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं सुनील उसकी पत्नी राधा, बालक प्रतीक व भतीजी शगुन को मामूली चोंट आई जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

होटल में वेटर की नौकरी करता है

मृतिका के पिता सुनील ने बताया कि वह मूल रुप से पीपलरांवा के रहने वाले हैं इंदौर में एक होटल में वह वेटर की नौकरी करते हैं इसलिए पत्नी और बच्चों के साथ वह इंदौर पाटनीपुरा में निवास करते हैं। आज सुबह माताजी के दर्शन कर इंदौर की और बाइक से लौट रहे थे, उी दरमियान अर्जुन बड़ौदा के समीप पीछे तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें यह हादसा हो गया। उन्होनें बताया कि प्रतीक्षा के फोटो मोबाइल में खींचे थे। लेकिन कुछ ही क्षण में वह परिवार से दूर हो गई। 


Comments