संभागायुक्त और आईजी ने टेकरी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर माताजी की पूजा अर्चना की......!
-श्रद्धालुओं को सुगमता से हो दर्शन, पार्किंग, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिए निर्देश......!
देवास। शारदीय नवरात्र पर्व 22 सितंबर से मनाया जाएगा। नवरात्रि पर्व पर माताजी की टेकरी पर की जा रही आवश्यक व्यवस्थाएं व तैयारियों को लेकर संभागायुक्त उज्जैन आशीष सिंह और आईजी उमेश जोगा ने गुरुवार को माताजी की टेकरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने माताजी की टेकरी पर मां तुलजा भवानी एवं मां चामुंडा के दर्शन कर पूजा अर्चना की और टेकरी पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त आशीष सिंह और आईजी उमेश जोगा अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवरात्रि पर्व के दौरान माताजी की टेकरी पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने पार्किंग, श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होने पर प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को माताजी के दर्शन सुगमता से हो इस बात का ध्यान रखा जाएं। श्रद्धालुओं की भीड़ एक साथ न हो इसके लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए चलायमान तरीके से दर्शन कराए। दर्शनार्थियों को एक जगह ज्यादा देर खडे न रहने दें। इस दौरान कलेक्टर ऋतुराज सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत, नगर निगम कमिश्नर दलीप कुमार, अपर कलेक्टर शोभाराम सोलंकी, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, एसडीएम आनंद मालवीय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो
आशीष सिंह ने कहा कि आज मुझे माँ तुलजा भवनी और चामुण्डा माता के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। हमेशा से ही प्रशासन की मंशा रहती है कि दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, आज हमने यहां आकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। कलेक्टर और उनकी टीम के द्वारा योजना अनुसार बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की गई है। नवरात्रि पर्व का पूरा कार्यक्रम बहुत अच्छा रहेगा। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
Comments