आनंद नगर में जुआ खेलते हुए आठ जुआरी पुलिस गिरफ्त में........!

-पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश पत्ते और नगदी की जब्त........! 

देवास। कोतवाली थाना पुलिस ने पिछले दिनों शहर में जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआ सामाग्री के साथ लाखों रुपए जब्त किए थे। इसी तारतम्य में बीती रात को आनंद नगर में जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी वहां से आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश पत्ते और नगदी राशि बरामद किया था। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 

कोतवाली थाना पुलिस को कल रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि आनंद नगर में कुछ लोग रुपए लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जहां आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार उनके पास से जुआ सामाग्री के साथ नगदी राशि जब्त की है।

इन आठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने निर्देश दिए थे कि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए, इसी तारतम्य में आनंद नगर में पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से आठ जुआरी जुआ खलते हुए पकड़े गए थे। जिसमें सोहेल पिता वाहिद खान, शोएब पिता वकील शेख, मुन्नवर पिता इकरार हुसैन, राजेंद्र पिता किशोर ऊंटवाल, अकरम पिता असलम शेख, अमजद पिता आगा खान, शमशेर पिता मुस्ताक अली, मुबारिक पिता रहमान शेख को ताश के पत्तों व नगदी राशि के साथ आनंद नगर से गिरफ्तार किया है।


Comments