प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत मिली बीमा राशि.......!
-बैंक खाताधारक की मृत्यु के बाद पत्नी को बैंक ने सौंपा राशि का चेक......!
देवास। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा सिंगावदा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत खाताधारक अर्जुन चौहान के निधन पर नॉमिनी सीमा बाई को 2 लाख रुपए की बीमा राशि का चेक सौंपा गया। शाखा प्रबंधक जयेश जायसवाल ने बताया कि इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु के खाताधारकों का बीमा किया जाता है। इसके लिए प्रतिवर्ष 436 रुपए का प्रीमियम खाताधारक के बचत खाते से काटा जाता है। क्षेत्रीय कार्यालय देवास एफ आई विभाग से त्वरित कार्यवाही की गई। जिससे नॉमिन के खाते में 5 दिवस के भीतर बीमा की राशि जमा हुई। शाखा अधिकारी स्वाति अग्रवाल व शिखा जैन द्वारा बताया गया कि योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपए की राशि दी जाती है। प्रत्येक खाताधारक को इस योजना का लाभ लेना चाहिए और फॉर्म भरते समय नॉमिनी का उल्लेख अवश्य करना चाहिए। शाखा स्टाफ कुणाल मसंद ने कहा कि प्रतिदिन केवल 1 रुपए 20 पैसे की राशि से यह बीमा संभव है, जो भविष्य में परिवार के लिए सुरक्षा कवच बन सकता है।

Comments