भगवान का मंदिर भी चोरों की नजरों से सुरक्षित नहीं........!

-खाटू श्याम मंदिर में नकाबपोश चोरों ने की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात.......! 
-पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुटी, चोर बोरी में रुपए ले जाते हुए अन्य कैमरों में भी नजर आए.....!


देवास। जिले के भौंरासा थाना अंतर्गत नेवरी फाटा स्थित खाटू श्याम मंदिर में बीती रात दो नकाबपोश अज्ञात चोर घुसे मंदिर के दरवाजे पर लगा ताला तोडक़र गर्भगृह मेें रखी दानपेटी में से लाखों रुपए की नगदी राशि लेकर फरार हो गए। चोरी के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार जिले के भौंरासा थाना अंतर्गत नेवरी फाटा स्थित खाटू श्याम मंदिर में कल देर रात को दो नकाबपोश चोर घुसे उन्होनें मंदिर के गर्भगृह को ताला तोड़ा, और अंदर प्रवेश कर वहां रखी दानपेटी बाहर निकाली दानपेटी के ताले को तोडक़र उसमें रखे रुपए लेकर फरार हो गए। आज सुबह करीब 7 बजे मंदिर के पंडित पूजा करने पहुंचे तो उन्होनें मंदिर का ताला व दानपेटी के ताले टूटे देखे। पुजारी ने इस बात की सूचना मंदिर समिति को दी, सुबह सभी लोग एकत्रित हुए थे। समिति के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें दो अज्ञात चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए।
बोरी में रुपए ले जाते हुए देखे गए 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोर एक पेटी से नगदी रुपए ले गए दूसरी पेटी के ताले नहीं टूटे तो वह बच गई। मामले को लेकर भौंरासा पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोरों को और भी कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज में देखा है। आरोपियों के पास रुपयों से भरी बोरी फुटेज में देखी है, पुलिस ने बताया कि करीब 1 लाख रुपयों से अधिक राशि दानपेटी की हो सकती है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। 
पंडित जी सुबह पहुंचे तो उन्होनें देखा 
गांव के राहुल नागर ने बताया कि आज सुबह पता चला कि रात को मंदिर में चोरी हुई है, रात के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जिसमें दो चोर नकाब पहनकर रात करीब 2 बजे मंदिर में घुसे और दरवाजा खोलकर दान पेटी में से रुपए चुरा रहे थे। आज सुबह मंदिर के पंडित जी पूजा करने आए तो उन्होनें दानपेटी टूटी देखी नगदी राशि नहीं मिली मंदिर के दरवाजे खुले देखे थे। उसके बाद हमें सूचना दी, मंदिर समिति के सभी लोग एकत्रित हुए थे। 

Comments