स्कूल से बाइक पर घर जा रहे दो भाईयों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर.....!

-एक की हुई मौत, दूसरा भाई घायल, जिला पंचायत अध्यक्ष घायल को अस्पताल लेकर पहुंची........! 

देवास। मक्सी रोड स्थित ग्राम सिया के पास आज दोपहर में एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद टोंकखुर्द में स्वास्थ्य शिविर से देवास की और लौट रही जिला पंचायत अध्यक्ष ने घायलों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल छात्र का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार विजय नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पढऩे वाले दो भाई पंकज पिता दिनेश प्रजापति जो कक्षा 12 वीं में पढ़ाई करता है व छोटा भाई कुणाल पिता दिनेश प्रजापति जो कक्षा 11 वीं में पढ़ता है दोनों निवासी सिया स्कूल से छुट्टी होने के बाद बाइक से घर की और जा रहे थे। उसी बीच पीछे से आए अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया टोंकखुर्द में स्वास्थ्य शिविर से देवास की और लौट रही थी। उनके साथ उनका बेटा भी उन्होनें दोनों घायलों को उनके वाहन में बैठाया और जिला चिकित्सालय लेकर आए। यहां उपचार के दौरान कुणाल की मौत हो गई। वहीं घायल बड़े भाई पंकज का उपचार जारी है। उसे पैर में चोंट आई है। 

लीला अटारिया लेकर पहुंची अस्पताल 

जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया ने बताया कि वह टोंकखूर्द में आयोजित शिविर से आ रही थी, ग्राम सिया के पास में दोनों स्कूली बच्चे घायल अवस्था में थे दोनों घायल सगे भाई हैं, मेरे साथ मेरा बेटा था, उसने व दो साथियों ने दोनों घायलों को उठाया और मेरे वाहन से दोनों को पहले संस्कार अस्पताल लेकर गए वहां से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। 


Comments