निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरी महिला......!

-गैलरी पर लगे पाइप के साथ नीचे गिरी, उपचार के दौरान हुई मौत......! 

देवास। निर्माणाधीन मकान का काम देखने गई महिला तीसरी मंजिल से गिर गई जिन्हें पड़ोसी उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए वहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 

जानकारी के अनुसार आज शाम को राधा पति अर्जुन सिंह निवासी शिखरजीधाम कॉलोनी के मकान का काम चल रहा था। उसे देखने के लिए राधा ऊपर तीसरी मंजिल पर गई जहां गैलरी पर लगे पाइप को उन्होनें पकड़ा हुआ था, पाइप गिला होने से वह पाइप के साथ नीचे गिर गई जिन्हें सिर में गंभीर चोंट आई थी। हादसे के बाद आसपास रहने वाले पड़ोसी उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए वहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर ने जांच कर राधा को मृत घोषित कर दिया।

गैलरी में लगे पाइप के साथ नीचे गिर गई

मृतिका के घर के सामने रहने वाले पड़ोसी बालूसिंह राजपूत ने बताया कि अर्जुन सिंह के मकान का काम चल रहा था, वहां तीसरी मंजिल पर गैलरी बनी है उसका पाइप कच्चा था उन्होनें जैसे ही पाइप को पकड़ा वह गैलरी में लगे पाइप के साथ नीचे गिर गई। हम लोग संस्कार अस्पताल लेकर आए वहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनके दो बच्चे हैं जिसमें एक बड़ा लडक़ा 12 वर्ष और छोटी बेटी 10 वर्ष की है। पति ठेकेदारी का काम करते हैं। 


Comments