प्रधानमंत्री ने स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का किया वर्चुअल शुभारंभ......!

-जिले में स्वास्थ्य सेवा शिविर सह रक्तदान शिविरों का हुआ आयोजन.......!
-कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, जनप्रतिनिधियों ने किया रक्तदान........!

देवास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धार जिले के भैंसोला में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम का जिला स्तर पर सीधा प्रसारण जिला चिकित्सालय परिसर नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। रक्तदान शिविर में कलेक्टर ऋतुराज सिंह, नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा, जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों, अधिकारियों व कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया व सेल्फी पाईंट पर सेल्फी ली। इस दौरान सभी से रक्त दान शिविर में सहभागिता कर जरूरतमंदो के लिए रक्तदान करने का संदेश दिया।

जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 1338 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिले में आयोजित रक्तदान शिविरों में कुल 243 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसमें जिला चिकित्सालय में 42, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा में 36, सिविल अस्पताल कन्नौद में 66, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द में 35, सिविल अस्पताल सोनकच्छ में 13, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली में 37, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव में 14 यूनिट संग्रहित किया गया।

समृद्ध राष्ट्र की मजबूत नींव महिलाएं 

कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला में पीएम मित्र पार्क का शुभारंभ किया हैं। जिसमें कई उद्योग स्थापित होंगे, इन उद्योगों से अनेकों लोगों को रोजगार मिलेगा। यह देश का पहला पीएम मित्र पार्क है। कलेक्टर ने कहा कि स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, स्क्रीनिंग, पोषण माह के साथ अनेक गतिविधियां 2 अक्टूबर तक संचालित होगा। रक्तदान शिविरों में 2000 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। विभिन्न विभागों के सहयोग से स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान को सफल बनाने के संपूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समृद्ध राष्ट्र की मजबूत नींव महिलाएं अपनी जिम्मेदारियां निभाने में सेहत और पोषण को अनदेखा कर देती हैं। इन शिविरों के माध्यम से जिले की प्रत्येक बेटी से लेकर हर अवस्था की महिलाओं को स्वस्थ रखना हमारा उद्देश्य है।

नारी स्वस्थ होगी तो अगली पीढ़ी भी स्वस्थ होगी

नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार ने कहा कि यदि नारी स्वस्थ होगी तो उसके स्वस्थ होने के साथ ही संपूर्ण परिवार एवं अगली पीढ़ी भी स्वस्थ होगी। हमें पूरा प्रयास करना होगा कि न केवल प्रसव पूर्व जांच तथा प्रसव पश्चात जांच एवं देखभाल को वरीयता दें, अपितु किशोरावस्था से लेकर युवा एवं वृद्ध समस्त महिलाओं के स्वास्थ्य, जांच एवं देखभाल का पूरा जिम्मा उठायें। महिलाओं में खून की कमी से एनीमिया ना होने पाये इस ओर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैं।

नारियों को संबलता देना भी समाज का दायित्व 

भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव ने कहा कि यदि परिवार की नारी स्वस्थ रहे तो परिवार भी स्वस्थ रहेगा। भारत के बदलते हुए उदीयमान परिदृष्य में नारी के स्वास्थ्य की देखभाल अत्यंत आवश्यक हैं। संपूर्ण आबादी में नारियों की आबादी के प्रतिशत के अनुसार नारियों को संबलता देना भी समाज का दायित्व है, और यह दायित्व तभी पूरा होगा जब नारी के स्वास्थ्य का पूर्ण ख्याल रखा जायेगा। रक्तदान अभियान रक्त की कमी से जूझते हुए लोगों की जान बचाने में एक अग्रणी कार्य है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिवस को सेवा पखवाडा बना दिया। उन्होंने स्वच्छता के आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाया और स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार किया है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रूपये तक नि:शुल्क इलाज एक महत्वपूर्ण योजना है जो आर्थिक रूप से निर्बल लोगों के लिये अति सहायक है। देश में मातृशक्ति को मुख्यधारा में लाने का कार्य तेजी से हो रहा है। हमारा संकल्प है कि नारी को स्वस्थ करेंगे तो दो परिवार भी स्वस्थ होंगे। नारी समाज के निर्माण की आधारशिला है, इसलिए उनका स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है।

शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्टर संजीव जैन, संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला, एसडीएम आनंद मालवीय, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा, भरत चौधरी, सुभाष शर्मा, विजय पंवार, जिला संयोजक स्वास्थ्य शिविर रूपसिंह नागर, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा मिश्रा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरपी परमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनील तिवारी, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी साबिर अहमद सिद्धिकी, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


Comments