दो युवकों ने एटीएम बदलकर की धोखाधड़ी, 50 हजार रुपए निकाले......!
-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज जांच में जुटी......!
देवास। एक व्यक्ति के साथ एटीएम दो युवकों ने मदद करने के बहाने से बदल लिया और युवक वहां से फरार हो गए। युवकों ने अन्य एटीएम से व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपए भी निकाल लिए, व्यक्ति को जब पता चला कि उसका एटीएम बदल लिया व एटीएम से रुपए भी निकल गए वह उसके बेटे के साथ औद्योगिक थाने पर पहुंचे उन्होनें युवकों के विरुद्ध थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार भेरुलाल नागर एक सोया कंपनी में कार्यरत हैं। आज सुबह वह घर से एटीएम से रुपए निकालने के लिए विकास नगर चौराहे स्थित एसबीआई एटीएम पर पहुंच लेकिन वह बंद था पास ही कैनरा बैंक के एटीएम से वह रुपए निकालने लगे लेकिन रुपए नहीं निकले उनके पीछे खड़े दो युवकों ने चालाकी से एटीएम बदल लिए और वहां से फरार हो गए। भेरुलाल ने बाद में देखा तो उनका एटीएम कार्ड बदला जा चुका था और एटीएम से 50 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन भी हो गया था। उन्होनें औद्योगिक थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुट गई है।
आप एटीएम कार्ड गलत लगा रहे हो
भेरुलाल नागर निवासी जीतमल नगर ने बताया कि मैं सुबह करीब 10.15 बजे घर पर आया घर से एटीएम से रुपए निकालने विकास नगर चौराहे पर आया था। एसबीआई का एटीएम बंद था तो मैं पास ही कैनरा बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गया। वहां पर एटीएम कार्ड लगाकर प्रोसेस करने लगा उसमें से रुपए नहीं निकले, मेरे पीछे एक लडक़ा खड़ा था, उसने कहा कि आप एटीएम कार्ड गलत लगा रहे हो, कुछ ही देर में उसने एटीएम बदल लिया। उसमें एटीएम युवक ने लगा दिया और कहा कि रुपए निकल जाएंगे। जब रुपए नहीं आए मैंने एटीएम देखा तो वह मेरा एटीएम कार्ड नहीं था। मेरा एसबीआई का एटीएम था, वहां से युवक भी चला गया था। एटीएम के समीप दो युवक थे। मेरे एटीएम से 10-10 हजार रुपए 5 बार में 50 हजार रुपए किसी अन्य एटीएम से युवकों ने निकाल लिए थे। उसके बाद मैंने अपने बेटे को फोन किया, मेरा बेटा वहां आया उसके बाद औद्योगिक थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे।
एटीएम को ब्लॉक करा दिया
अनिल नागर ने बताया कि मेरे पिता के साथ एटीएम का फ्रॉड हुआ उनका एटीएम कार्ड कुछ लोगों ने बदल लिया। उनके खाते से 50 हजार रुपए निकाले हैं। हमने एटीएम को ब्लॉक कर औद्योगिक थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। घटना कैनरा बैंक के एटीएम मशीन पर हुई थी। मेरे पिता रुपए निकालने गए थे, रुपए नहीं निकलने पर मदद करने के बहाने से एटीएम बदल लिया था। मेरे पिता सोया कंपनी में नौकरी करते हैं।



Comments