महिला ने अज्ञात कारणों से खाया जहरीला पदार्थ.......!
-अमलतास अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत.......!
देवास। दो दिनों पूर्व मक्सी में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसे उपचार के लिए परिजन उज्जैन रोड़ स्थित अमलतास अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान मंगलवार रात को महिला की मौत हो गई। बुधवार सुबह महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर प्रकरण को मक्सी थाना पुलिस को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार सीता बाई पति विक्रम सिंह लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी नई आबादी मक्सी ने अज्ञात कारणों से दो दिनों पूर्व जहरीला पदार्थ खा लिया था। जब सीता बाई ने जहरीला पदार्थ खाया, उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। पति सार्वजनिक रुप से विराजित माताजी के मंच पर थे। घर में जब उनका बेटा पहुंचा तो उसने देखा कि माँ उल्टी कर रही है। उसने उसके पिता को सूचना दी, पिता घर पहुंचे और वहां से अमलतास अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान मंगलवार रात को सीता बाई की मौत हो गई। बुधवार सुबह महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।
घर पर उल्टी कर रही थी
पति विक्रम सिंह ने बताया कि वह सिलवाटी का कार्य करते हैं। उनकी 2003 में सीता से शादी हुई थी। मायका भौंरासा में है उनके दो बच्चे हैं जिसमें एक बड़ी बेटी और एक बेटा है। माताजी के मंच पर सभी ने आरती की उसके बाद पत्नी घर चली गई थी, मैं वहीं पर था। मेरा बेटा सुनील घर पहुंचा उसने मुझे फोन कर बताया कि उसकी माँ उल्टी कर रही है, मैं उन्हें अमलतास अस्पताल लेकर गया, वहां उपचार के दौरान मेरी पत्नी की मौत हो गई।
Comments