हाथ-पैर बंधा हुआ अज्ञात युवती का शव घर में मिला, हत्या की आशंका......!

-युवती ने गरबे की पोशाक पहनी हुई थी, पुलिस जांच में जुटी, इंदौर होगा पोस्टमार्टम .......! 

देवास। शहर के वैशाली एवेन्यू कॉलोनी में एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस युवती की जानकारी लगाने में जुट गई है। एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत वैशाली एवेन्यू कॉलोनी में एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। आसपास के लोगों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर सीएसपी सुमीत अग्रवाल, कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा सहित पुलिस बल व एफएसएल टीम पहुंची थी। पुलिस ने मकान में लगा ताला खोला और अंदर जाकर देखा तो वहां एक युवती का शव चादर से ढंका हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि शांतिलाल सिसोदिया के नाम से मकान है उन्होनें किसी मनोज चौहान को किराए पर मकान दिया था।

 पड़ोसियों ने बताया कि तीन दिनों से लगातार बदबू आ रही थी। पुलिस ने बताया कि मृत युवती के हाथ पैर बंधे हुए थे। उसने गरबे की पोशाक पहनी हुई थी। मृतिका के पास कमरे में एक पानी का ड्रम भी मिला है संभावनाएं है कि पानी के ड्रम में डूबों कर उसकी हत्या की गई है। सूत्रों के अनुसार मनोज चौहान को कोतवाली थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। संभावनाएं जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग का मामला है।मृतिका की शिनाख्त करने पर बताया गया है कि उसका नाम लक्षिता चौधरी है। जो देवास की निवासी बताई गई है।

पर्याप्त रुप से विद्युत व्यवस्था नहीं, इंदौर होगा पीएम

इस मामले को लेकर बताया गया है कि मृतिका का पोस्टमार्टम इंदौर में किया जाएगा, मृतिका का शव शाम 6 बजे पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया था। यहां से डॉक्टर सुशील सोनगरा पोस्टमार्टम के लिए इंदौर जा रहे है। बताया गया है कि शव 2-3 दिन पुराना है, ऐसे में शव का पोस्टमार्टम करना मुश्किल है क्योंकि यहां पर पर्याप्त रुप से विद्युत की व्यवस्था नहीं है।  

सीएसपी सुमीत अग्रवाल ने बताया कि पड़ोसियों ने बदबू आने पर सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी, महिला का शव दिखा है। प्रकरण में जांच जारी है। एफएसएल टीम आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Comments