रेस्टोरेंट में नगदी सहित सिगरेट, गुटखा पाऊच चोरी.......!

-अज्ञात चोरों ने दुकान का सब्बल से तोड़ा ताला, सामान लेकर फरार.......!


 

देवास। सुपर मार्केट स्थित रेस्टोरेंट की दुकान पर गुरुवार देर रात को अज्ञात चोरों ने दुकान की शटर का ताला सब्बल से तोड़ दिया और दुकान से सिगरेट, गुटखा पाऊच सहित करीब 5 हजार नगदी लेकर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह दुकान संचालक दुकान पहुंचे तो उन्हें दुकान का ताला टूटा मिला, उन्होंने इसकी शिकायत नाहर दरवाजा थाने पर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है लेकिन बंद होने से चोरी की वारदात कैद नहीं हो पाई। पुलिस चोरों को तलाश करने में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह दुकान संचालक शाकिर शेख (भूरा भाई) दुकान पहुंचे तो उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। उन्होनें शटर उठाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। शाकिर शेख ने इसकी शिकायत नाहर दरवाजा थाने पर की, पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होनेें मौके का मुआयना किया। शाकिर शेख ने बताया कि वह प्रतिदिन रात को 11 बजे दुकान बंद कर घर चले जाते हैं। गुरुवार को भी दुकान बंद कर वह घर चले गए थे, शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे दुकान आए तो ताला बाहर टूटा पड़ा हुआ था, पास ही सब्बल भी मिली थी। उन्होनें बताया कि यहां आए दिन चोरी की वारदातें होती रहती है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।


Comments