युवती का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजन व समाजजन पहुंचे कोतवाली थाने......!
-परिजनों की मांग : आरोपी के विरुद्ध पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर फांसी की सजा दे........!
-मेरी बेटी के साथ जो हुआ है वो किसी भी बेटी के साथ ना हो प्रशासन से प्रार्थना करता हूं : मृतिका के पिता
देवास। कोतवाली थाना क्षेत्र में वैशाली एवेन्यू कालोनी में बुधवार दोपहर में एक किराए के मकान में युवती का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त देर शाम को पुलिस ने की थी। मृतिका पोस्टमार्टम इंदौर में हुआ था। बताया गया है कि वह दो दिनों से लापता थी। परिजनों ने युवती की गुमशुदगी कोतवाली थाने पर दर्ज की थी। आज मृतिका का अंतिम संस्कार करने के बाद समाजजनों के साथ परिवार के लोग व युवती के पिता थाने पर पहुंचे जहां उन्होनें आरोपी पर सख्त कार्रवाई के साथ उसे फांसी की सजा देने की मांग की है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर विवेचना जारी है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कल दोपहर में वैशाली एवेन्यू स्थित एक किराए के मकान में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। युवती की शिनाख्त लक्षिता पिता किशोर चौधरी निवासी कालोनी बाग के रुप में हुई थी। शव दो से तीन दिन पुराना होने से युवती के शव का पीएम इंदौर में किया गया। आज अंतिम संस्कार के बाद बड़ी संख्या में परिजन व समाजजन कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांगे करते हुए उसे फांसी की सजा देने की मांग की गई। परिजनों ने सोशल मीडिया पर मृतक युवती का फोटो लगाने के मामले में भी रोष प्रकट किया। परिजनों ने आरोपी का जुलूस शहर में निकालने की मांग की है।
एक नहीं अन्य व्यक्ति भी शामिल है
समाज के उमेश चौधरी ने बताया कि 19 वर्ष की बालिका के साथ अन्याय हुआ है। बालिका को हाथ पैर बांधकर एक पानी के ड्रम में डूबा-डूबा कर मारा गया। यह पूरे देवास का अपमान है। आरोपी के खिलाफ बलात्कार, अपहरण और हत्या की कायमी हो। इस कांड में एक नहीं अन्य व्यक्ति भी शामिल है। हमारी पुलिस से मांग है कि प्रकरण में निष्पक्ष जांच की जाना चाहिए।
कॉलेज के लिए निकली थी, घर नहीं पहुंची
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को मृतिका छात्रा कालेज जाने के लिए निकली थी। वह उज्जैन रोड़ स्थित कालेज में पढ़ती थी। फिलहाल वह बीकाम थर्ड वर्ष की छात्रा थी। जब वह शाम तक अपने घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ने अपने पति किशोर चौधरी को जानकारी दी उसके बाद उसे इधर-उधर तलाश किया। बाद में परिजनों ने थाना कोतवाली पर गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी।
इसमें कहीं ना कहीं षडय़ंत्र की बू आ रही है
मृतिका के पिता किशोर चौधरी ने कहा कि हम न्याय के लिए यहां आए हैं मामला मेरी बेटी का है। मेरी बेटी के साथ आज जो हुआ है वो किसी भी बेटी के साथ ना हो ऐसी प्रार्थना शासन और प्रशासन से प्रार्थना करता हूं। आरोपी को सख्त सजा मिले और उसे फांसी की सजा हो। पुलिस ने कहा है कि जो साक्ष्य है उसका पालन करने हुए कार्रवाई की जाएगी। आरोपी स्वत: ही थाने पर पेश हो गया इसका मतलब है कि इसमें कहीं ना कहीं षडय़ंत्र की बू आ रही है।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लेंगे
कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि हत्या के प्रकरण मेें बारिकी से सभी एंगलों में जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर अधिक से अधिक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। आरोपी के द्वारा ड्रम में डुबाकर हत्या की है, आरोपी ने स्वीकार भी किया है। अगर साक्ष्य के आधार पर और भी आरोपी बढ़ेंगे तो बढ़ाएंगे। कल आरोपी को न्यायलय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
Comments