शहर में निकला माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का ऐतिहासिक विसर्जन चल समारोह, अखाड़ों ने दिखाए करतब......!
-अनियंत्रित आवाज में बज रहे डीजे की आवाज से परेशान हो रहे थे लोग, बारिश आने पर कुछ डीजे हुए बंद........!
-एसडीएम व सीएसपी ने मंच संचालकों को दी समझाईश, कहा : मंचों को चिन्हित कर होगी कार्रवाई......!
देवास। नौ दिवसीय आरधना के बाद माता की प्रतिमाओं का ऐतिहासिक विसर्जन चल समारोह आज दोपहर के बाद से खेड़पति मंदिर से शुरु हुआ। प्रतिमाएं सयाजीद्वार से प्रवेश कर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। सबसे आगे माता टेकरी के पुजारी संघ माता चामुंडा और तुलजा भवानी का डोल लेकर शामिल हुए जिनकी पूजा-अर्चना खेड़ापति मंदिर के पुजारियों ने की। इसके बाद अन्य दुर्गा प्रतिमाएं एक के बाद एक चल समारोह में शामिल होती गईं। खबर लिखे जाने तक खेड़ापति मंदिर से 83 से अधिक प्रतिमाएं शहर में प्रवेश कर चुकी थी।
चल समारोह सयाजीगेट से खेड़ापति मंदिर, तहसील चौराहा, अलंकार मार्केट, पीठा रोड, तीन बत्ती, जवाहर चौक, नयापुरा, जनता बैंक, सुभाष चौक से होते हुए नॉवेल्टी चौराहा, एकता क्लब चौराहा और मीरा बावड़ी चौराहा पहुंचा। यहां से एबी रोड पर आने के बाद आयोजक प्रतिमाओं को कालूखेड़ी तालाब ले गए जहां विधिवत माता प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने जगह-जगह मंच लगाकर समारोह का स्वागत किया।
समारोह के दौरान अखाड़ों के कलाकारों ने एक से बढक़र एक करतब दिखाए। कई युवा ढोल-ताशे पर झूमते हुए नजर आए, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। चल समारोह देखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शहर पहुंचे। सयाजी द्वार से लेकर नावेल्टी चौराहे तक कई संस्थाओं के मंच लगाए गए थे। इन मंचों पर डीजे व लाउड स्पीकर की आवाज इतनी अधिक थी कि सडक़ पर चल रहे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एमजी रोड़ पर निवासरत लोगों को काफी परेशानी हुई घर के दरवाजे, खिड़कियां बंद करने के बाद भी कानों में रुई लगाना पड़ी।
चिन्हित कर आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
एसडीएम व सीएसपी, तहसीलदार एमजी रोड़ पर पैदल भ्रमण करने निकले उन्होनें यहां लगे मंच संचालकों के माइक लेकर उन्हें आवाज धीमी करने को कहा। सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि जूलुस मार्ग पर भ्रमण कर मंच संचालकों को कहा कि आवाज कम करके संचालन करें, वहीं डीजे की गाडिय़ां वहां नहीं रहेंगी उन्हें भी समझाईश देकर हटाने के लिए कहा है। जिन मंचों पर डीजे अधिक आवाज में बज रहे हैं उन्हें चिन्हित कर आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। डीजे की परमिशन लेना पड़ती है इन्हें मंच लगाने की अनुमति दी जाती है।
एसडीएम ने कहा कि डीजे व लाउड स्पीकर की आवाज कम करके चलाएं आसपास रहने वाले जो मरीज व बुजुर्ग है उन्हें परेशानी ना हो। आगे पुलिस के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की समझाईश के बाद फिर अनियंत्रित आवाज में डीजे बजना शुरु हो गए थे। वहीं देर शाम को अचानक तेज बारिश हुई जिस पर कई मंचों पर डीजे की आवजें स्वत: ही बंद हो गई, प्रशासन और पुलिस ने कई बार मंच संचालकों को समझाईश दी।
जेब कतरों से सावधान, कान के हो रहे चोरी
कई श्रद्धालु भाव से माता जी का चल समारोह देखने पहुंचे जहां कुछ महिलाओं के कान के तो कुछ लोगों के पर्स तक चोरी हो गए। एक पीडि़त श्रद्धालु ने पोस्टर पर लिख दिया कि जेब कतरों से सावधान महिलाओं के कान के चोरी हो रहे हैं। वह श्रद्धालु पूरे चल समारोह में पोस्टर से सभी को अवगत करा रहा था।
पुलिस ने पूरे शहर में विभिन्न चौराहों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी। एमजी रोड मार्ग पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि समारोह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। झांकियों के साथ सामाजिक संदेश भी दिए गए। इनमें हर कन्या का सुरक्षित घर पहुंचना ही असली कन्या पूजन है और जो बेटी की कीमत ना जाने वह पिता नहीं व्यापारी है उसके घर बेटी मत देना वह तो स्वयं अत्याचारी है जैसे स्लोगन प्रदर्शित किए गए।
Comments