भाई दूज के लिए इंदौर गए थे परिजन, घर लौटे तो टूटा मिला ताला......!
-चोर सोने-चांदी के आभूषणों के साथ एफडी भी चुराकर ले गया.........!
देवास। शहर के नावेल्टी चौराहा स्थित हेबतराव मार्ग पर एक सूना मकान देख अज्ञात चोर ने मकान का ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिजन गुरुवार सुबह घर पहुंचे तो उन्हें मकान का ताला टूटा मिला। उन्होनें कोतवाली थाने पर सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार संतोष बासरकर भाई दूज मनाने के लिए उनकी पत्नी के साथ बुधवार सुबह इंदौर गए थे। पड़ोसियों ने सूचना दी थी कि घर का ताला टूटा हुआ है, गुरुवार सुबह लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। घर में अंदर जाकर देखा तो कमरों में रखी अलमारी का सामान अस्त-व्यस्त था। चोर सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 9 लाख रुपए की बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट एफडी भी चुरा कर ले गया। उन्होनें इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और असापास लगे सीसीटीवी खंगाले।
9 लाख रुपए की एफडी हुई चोरी
संतोष बासरकर की पत्नी सुजाता ने बताया कि चोरों ने उनके घर से दो चांदी की थाली, छह गिलास, एक चांदी की कटोरी, दो लोटे, एक सोने का हार, दो सोने के कड़े और दो सोने की बालियां चुराई हैं। साथ ही एक एफडी 9 लाख रुपए की चोरी हुई है। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई गई है।



Comments