जिला चिकित्सालय में आपातकालीन वार्ड के शौचालय में निकला सांप.......!
धामनिया प्रजाति के सांप को पकडक़र जंगल में छोड़ा.......!
देवास। जिला चिकित्सालय के आपातकालीन वार्ड में स्थित शौचालय में एक सांप मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस चौकी से आरक्षक मौके पर पहुंचे उन्होनें सांप को पकडऩे वाले को सूचित किया। सांप मिलने की सूचना से अस्पताल में डॉक्टर व स्टॉफ घबरा गए थे। सांप पकडऩे वाला आया और पकडक़र उसे जंगल में छोड़ दिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला चिकित्सालय की पुलिस चौकी में से भी एक कोबरा प्रजाति का सांप मिला था। उसे भी पकडक़र जंगल में छोड़ दिया था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जिला चिकित्सालय के आपातकालीन वार्ड के शौचालय में महिला सफाई कर्मी को सांप दिखाई दिया था। सांप की सूचना मिलने पर वहां मौजूद डॉक्टर और स्टॉफ के लोग घबरा गए थे। उन्होनें इसकी सूचना पुलिस चौकी पर आरक्षक अभिषेक यादव को दी, उसने मौके पर पहुंचकर देखा और सांप पकडऩे वाले को सूचित किया। कुछ देर के बाद नाहर दरवाजा क्षेत्र से साहिल अली युवक आया और कुछ देर में उसने सांप को पकड़ लिया और जंगल में छोड़ दिया। उसने बताया कि यह धामनिया प्रजाति का सांप है। यह शांत स्वभाव का सांप है ठंड और बारिश के दिनों में इस प्रकार का सांप दिखाई देता है। यह जहरीला नहीं होता है। उसने बताया कि उसके पिता 15 सालों से रेस्क्यू कर रहे हैं उसे 10 साल हो गए हैं।


Comments