अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत......!

-देवास की सब्जी मंडी में धनिया बेचने आ रहा था युवक.......!

देवास। गांव से युवक देवास सब्जी मंडी में अपनी उपज विक्रय करने के लिए बाइक से आ रहा था, गांव से कुछ दूरी पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे घायल अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। 

जानकारी के अनुसार कृष्णपाल पिता बीरबल सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष जाति राजपूत निवासी रोजड़ी सोमवार सुबह करीब 6 बजे बाइक से सब्जी मंडी में धनिया बेचने के लिए आ रहा था। गांव से कुछ ही दूरी पर पांदा के समीप गौशाला के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे उसे जिला चिकित्सालय देवास लेकर आए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन को तलाशने में जुट गई है।

मृतक अविवाहित था 

मृतक के चाचा बबलू राजपूत ने बताया कि मृतक कृष्णपाल खेती किसानी का कार्य करते थे और अविवाहित थे। उनके परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई है। बड़े भाई की शादी हो चुकी है, घर में खेती से संबंधित कार्य कृष्णपाल भी देखते थे। 


Comments