कड़छा से दर्शन कर इंदौर जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर......!

-पति-पत्नी और दो बच्चों को आई चोंट, प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर.......!


देवास। शिप्रा बायपास के समीप बाइक पर सवार होकर इंदौर की और जा रहे पति-पत्नी और दो बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें सभी लोग घायल को गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां पति और दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर कर दिया। 

जानकारी के अनुसार अंकित देवड़ा, पत्नी रुपाली देवड़ा, बालिका अंशिका देवड़ा, बालक गोरांशु देवड़ा निवासी इंदौर की और बाइक से जा रहे थे। अर्जुन बड़ोद के समीप इनकी बाइक के पीछे आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए डायल 112 से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को इंदौर रेफर किया गया। अंकित देवड़ा ने बताया कि उनके गुरु टेकचंद महाराज का जन्मोत्सव कड़छा में था वहां से इंदौर की और लौटने पर यह हादसा हो गया। अंकित ने बताया कि सेल्स मार्केटिंग का कार्य करते हैं। 


Comments