आयशर ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो युवकों की हुई मौत........!
-ट्रक बाइक को दूर तक घसीटता हुआ ले गया, एक युवक की 20 दिन बाद थी शादी.........!
देवास। देवास उज्जैन की और बाइक पर जा रहे दो युवकों का आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आयशर बाइक सवारों को दूर तक घसीटता हुआ ले गया और बाइक में आग लगी गई। सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय लेकर आए, यहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार संतोष पिता गोर्वधन प्रजापत उम्र 25 वर्ष निवासी चंदेसरा और समरथ पिता रतनलाल सूर्यवंशी उम्र 35 वर्ष निवासी चंदेसरा दोनों एक बाइक पर सवार होकर रविवार रात को देवास से उज्जैन की और जा रहे थे। एमआईटी चौराहा ब्रिज के ऊपर एक मिनी ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आयशर ट्रक बाइक को कई दूरी तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे बाइक में आग लग गई। हादसे के बाद मिनी ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। देवास में शून्य पर कायमी के बाद यह प्रकरण उज्जैन भेजा गया।
प्रतिदिन बाइक से आना-जाना करते थे
गांव के शेर सिंह चौहान ने बताया कि दोनों मृतक मकान पर मजदूरी का काम करते थे और प्रतिदिन बाइक से आना-जाना करते थे। समरथ विवाहित थे और उनके दो बच्चे हैं। संतोष अविवाहित थे और उनकी शादी 20 दिनों बाद होने वाली थी। दोनों गरीब परिवार से थे, घर की जिम्मेदारी भी इन्हीं पर थी।


Comments