महाराज तुकोजीराव पवार की जन्म जयंती पर कल होगा विशाल आयोजन.......!
-भजन संध्या के रस में डूबेगी देवास की धरा, सांवरिया सेठ और बाबा महाकाल की भक्ति का महापर्व मनेगा......!
देवास। नर्मदा नायक स्व. तुकोजीराव पवार महाराज साहब की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में देवास की धरती पर आज 16 नवंबर की शाम भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है। लंबे समय से चल रही तैयारियां अब पूर्ण हो चुकी हैं और राधागंज स्थित क्लब ग्राउंड में आज बड़े स्तर पर यह भक्ति समागम सजने वाला है। कार्यक्रम सायं 7 बजे से प्रारंभ होगा। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शुभम चौहान द्वारा आयोजित की जा रही इस भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा सांवरिया सेठ और खाटू श्याम के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। जबकि नितिन बागवान बाबा महाकाल और भगवान शिव की भक्ति से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत करेंगे। इसमें मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र खाटू श्याम जी का गर्भ ग्रह और मनमहेश के रूप में विराजमान बाबा महाकाल राजा रहेंगे। पूरे वातावरण में सांवरिया सेठ की महिमा और महाकाल की दिव्यता की गूंज के साथ एक अलौकिक आध्यात्मिक माहौल बनेगा। इस आयोजन में मुख्य रूप से सांवरिया सेठ मंदिर मंडफिया के मुख्य पुजारी श्री भगवानदास महाराज तथा हिमांशु जी महाराज मुख्य रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक गायत्री राजे पवार और महाराज विक्रमसिंह पवार उपस्थित रहेंगे।
आयोजन को सफल बनाने में निगम सभापति रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विनय सांगते, मनीष सेन, रघु भदोरिया, चिंटू रघुवंशी, भारत चौधरी, ओम जोशी, गणेश पटेल और धर्मेंद्रसिंह बैस शामिल रहे। मंच सज्जा से लेकर प्रकाश और ध्वनि व्यवस्था तक प्रत्येक तैयारी को आकर्षक और विशाल रूप दिया गया है और मंच सजाया गया है। आयोजन को लेकर श्रद्धालु भक्तों में भी उत्साह है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील लोकेंद्र दरबार, सुरेंद्र बिरला, वीरेंद्र गोस्वामी, सुनील राठौर, राजेंद्र दरबार, आनंद चौधरी और विरेंद्र सिसोदिया ने की है कि सभी भक्त इस भजन संध्या में पहुंचकर सांवरिया सेठ और बाबा महाकाल की भक्ति में डूबें और इस पावन अवसर को सफल बनाएं। उक्त जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम चौहान ने दी।

Comments