टीवी इंस्टॉल के बहाने महिला का मोबाइल हेक कर की छेड़छाड़........!

-हिंदू संगठनों ने शोरुम पर बंद कराकर किया प्रदर्शन, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल........! 

देवास। एबी रोड स्थित क्रोमा शोरुम से एक ग्राहक ने दो दिनों पूर्व टीवी खरीदा था। उसे इंस्टॉल करने के लिए शोरुम से भेजे मुस्लिम युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर उसका मोबाइल हेक कर लिया और ब्लेकमेल करने की कोशिश की। परिजनों को जानकारी लगी तो वह शोरुम पहुंचे वहां पर स्टॉफ ने उनके साथ बदसलूकी की। इससे परिजन आक्रोशित हो गए। घटना की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो वह भी पहुंचे और स्टोर बंद करने की मांग करने लगे। शोरुम के मैनेजर ने युवक के विरुद्ध कंपनी स्तर पर कार्रवाई की। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने भी आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार क्रोमा शोरुम से इंस्टॉलेशन के लिए मोहम्मद अनस शेख को महिला के घर भेजा था। उस समय घर में कोई बड़ा सदस्य मौजूद नहीं था। इंस्टॉल के दौरान उसने स्मार्ट टीवी की इंस्टॉलेशन के लिए महिला का जीमेल आईडी और पासवर्ड लिया। पासवर्ड एक्सेस मिलते ही आरोपी ने महिला के मोबाइल को हेक कर लिया और बाद में सोशल मीडिया पर महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा। महिला के परिजनों को जब इसकी जानकारी लगी और वे शिकायत लेकर शनिवार को शोरुम पहुंचे, वहां स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की, साथ ही आरोपी मोहम्मद अनस का समर्थन भी किया। 

आरोपी मोहम्मद अनस 




इससे परिजन और अधिक आक्रोशित हो गए। इसके बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग क्रोमा सेंटर पहुंचे और विरोध जताते हुए शोरुम बंद करवा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। टीवी इंस्टॉल करने गए युवक की पहचान मोहम्मद अनस के रूप में हुई है, जो देवास के उत्तम नगर का निवासी है। वह शोरूम के सर्विस डिपार्टमेंट में कार्यरत था। वहीं पीडि़ता की शिकायत पर बीएनपी थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया।

इनका कहना :

ग्राम मेंढकी धाकड़ के रहने वाले फरियादी ने फरियादी ने 27 नवंबर को क्रोमा सेंटर से टीवी खरीदा था। 28 नवंबर को कंपनी की और से एक कर्मचारी टीवी इंस्टॉल करने के लिए गया तो उसने इंस्टालेशन के नाम पर बातचीत में पीडि़ता का मोबाइल नंबर प्राप्त कर बाद में उस मोबाइल से मैसेज भेजे व अश्लील वार्तालाप की थी। उसकी सूचना मिलने पर हमने प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी अनस शेख को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है। 

                              बीएनपी थाना प्रभारी, अमित सोलंकी


Comments