उज्जैन चौराहे के समीप हुआ हादसा : दो पहिया वाहन से स्कूल जा रही शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर.....!

-सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल की शिक्षिका की हुई मौत, यातायात व्यवस्था सुधारने की कि मांग.......! 

देवास। उज्जैन चौराहे के समीप पर आज सुबह करीब 7.30 बजे दो पहिया वाहन से स्कूल जा रही शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, घालय अवस्था में शिक्षिका को जिला चिकित्सालय लेकर आए यहां प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर कर दिया। इंदौर के निजी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन उसका शव एंबुलेंस से देवास जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। परिजनों ने बताया कि उसक शव हवाई जहाज से चेन्नई लेकर जाएंगे, जहां उसका अंतिम संस्कार होगा। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 

जानकारी के अनुसार आरएम तिराविया मतार राजकुमारी पति जेबराज.एस उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बीएनपी कॉलोनी आज सुबह करीब 7.30 बजे दो पहिया वाहन से कॉन्वेंट स्कूल जा रही थी। उज्जैन चौराहे के समीप किसी अज्ञात वाहन ने इनके वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें शिक्षिका गंभीर रुप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया। इंदौर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतिका परिजन शव देवास लेकर आए, यहां उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर स्कूल के अन्य शिक्षक भी चिकित्सालय पहुंचे थे, मृतिका के परिचितों ने बताया कि उसके दो बच्चे है पति बैंक नोट प्रेस में कार्यरत हैं। मूलत: वह चेन्नई के रहने वाले हैं, उनका शव चेन्नई हवाई जहाज से लेकर जाएंगे जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। 

आए दिन हो रहे हादसे 

बैंक नोट प्रेस में कार्यरत जाहिद पठान ने बताया कि हमारे साथ कार्यरत जेबराज कुमार की पत्नी तिराविया मतार राजकुमारी उज्जैन रोड़ स्थित कॉन्वेंट स्कूल की शिक्षिका है। आज सुबह दो पहिया वाहन से स्कूल जा रही थी, समीप इनको बस ने टक्कर मार दी थी। उन्होनें बताया कि देवास शहर की यातायात व्यवस्था बहुत खराब है, प्रशासन का इस और बिलकुल भी ध्यान नहीं है। उज्जैन रोड़ पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रशासन को इस और सख्त कदम उठाना चाहिए। 

Comments