हृदयविदारक घटना : अज्ञात बाइक सवार नवजात बच्ची का शव कचरे के ढेर में फैंककर फरार......!

-क्षेत्र के रहवासियों में अमानविय कृत्य से आक्रोश, पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी.......!

देवास। शहर के कैलादेवी मार्ग पर दो लोग बाइक से आए और एक थैली में नवजात कचरे के ढेर में फैंककर फरार हो गए। पास ही एक व्यक्ति की दुकान है उसने बाइक सवारों को कुछ फैंककर जाते हुए देखा था। जिसके बाद क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि को सूचना दी थी। पार्षद प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे उन्होनें नवजात को देखा जो बच्ची थी उसे कपड़े से ढंका, क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि नवजात का शव देखकर लगता है कि यह पुरानी है। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची उन्होनें नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले को लेकर तलाश कर रही है कि नवजात किसका था और कौन फैंककर गया है। 

जानकारी के अनुसार कैलादेवी चौराहे पर हृदयविदारक घटना ने क्षेत्र के लोगों को झंकझोर दिया। आज दोपहर में कैलादेवी मंदिर चौराहे पर दो व्यक्ति बाइक से आए और एक थैली में नवजात बच्ची का शव कचरे के ढेर में फैंककर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने जब थैली देखी तो उसमें मासूम बच्ची का शव मिला। इससे सभी लोग स्तब्ध रहे गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। जिससे आरोपियों का पता जल्द हो सके। इस प्रकार के अमानिवय कृत्य ने क्षेत्र में शोक और आक्रोश की लहर पैदा कर दी। जिससे एक बार फिर समाज के सामने यह सवाल खड़े हो गए हैं कि कब तक मासूम बच्चियों के साथ ऐसी कू्ररता होती रहेगी। आसपास लोगों को सूचना मिली वहां भीड़ जमा हो गई। 

इस कृत्य से उनकी कुलिंता का प्रतीत लग रहा 

इस मामले को लेकर समाजसेवी व गौरक्षक जीतू रघुवंशी ने बताया कि बाइक सवार नाले के पास नवजात को फैंककर फरार हो गए थे। नवजात को फैंकने वाले के इस कृत्य से उनकी कुलिंता का प्रतीत लग रहा है इस प्रकार की घटना से अच्छे संस्कार वाले लोग दिखाई नहीं दे रहे हैं। एक और सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात कह रही है। सांची पाईंट संचालक रवि गुप्ता ने बताया कि हमारी दुकान के पास में बाइक सवार दो लोग आए और नवजात को कचरे के ढेर में फैंककर चले गए थे। हमको लगा कि किसी मृत जानवर को फैंक गए होंगे। पड़ोस के किसी व्यक्ति ने देखकर बताया कि वह नवजात है। नवजात के शव को देखकर लगता है कि वह पुरानी हो चुकी थी। मामले को लेकर सिविल लाइन थाने से आए एसआई नरेंद्र ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि नवजात का शव मिला है, इसका पोस्टमार्टम कर उचित कार्रवाई की जाएगी। 


Comments