घर से घूमने का कहकर निकले युवक का शव आज झाडिय़ों के पीछे मिला.......!
-कल सुबह घर से निकले थे, देर रात नहीं लौटे तो परिजनों ने थाने पर कराई थी गुमशुदगी दर्ज......!
-परिजनों को संदेह मृतक के साथ हुआ है कोई हादसा, पुलिस जांच में जुटी.......!
देवास। कल सुबह घर से घूमने का कहकर निकले युवक का शव आज सुबह आनंद नारायण पार्क कॉलोनी के सामने खाली पड़े मैदान में मिला। मैदान में जंगली झाडियों के कारण उसका शव दूर से दिखाई नहीं दे रहा था। आसपास कुछ कॉलोनियों का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां के मजदूरों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। सिविल लाईन थाना पुलिस मौके पर पहुंची, घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी पहुंचे उन्होनें शव की पहचान की, शव के पास शराब की बोतलों के साथ सल्फास के पैकेट भी मिले थे। मौके पर परिजन पहुंचे उन्होनें बताया कि कल शाम को इसकी गुमशुदगी पत्नी ने थाने पर दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार विनोद पिता हरीनारायण वर्मा उम्र 44 वर्ष निवासी आनंद नारायण पार्क कॉलोनी अपने घर से सुबह करीब 6 बजे घूमने का कहकर निकले थे। काफी देर तक वह घर वापस नहीं आए जिसके बाद आसपास तलाश किया, नहीं मिलने पर उनके भाई सिविल लाईन थाने पहुंचे जहां रात 9 बजे गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया था। आज सुबह उनकी कॉलोनी के सामने खाली पड़े मैदान में युवक विनोद का शव मिला।
शव के पास सल्फास का पैकेट, शराब की बोतल व ग्लास सहित अन्य सामाग्री मिली है। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर सिविल लाईन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
हमें संदेह है कि इनके कोई हादसा हुआ
परिजनों में भाई मनोज ने बताया कि मृतक की प्रेस की दुकान (लांड्री) है सिविल लाईन थाने से कुछ ही दूरी पर है। कल से लापता थे। कल सुबह से लेकर शाम तक सभी जगह तलाश किया था लेकिन नहीं मिल पाए थे। परिजनों के मुताबिक वह प्रतिदिन टहलने के लिए सुबह निकलते थे लेकिन समय पर वापस आ जाते थे। आज सुबह हमारे पास फोन आया कि झाडिय़ों के पीछे कुछ मिला है। विनोद के कपड़े देखकर उसे पहचान गए। हमें संदेह है कि इनके साथ किसी प्रकार का कोई हादसा हुआ है।
Comments