शंकरगढ़ पहाड़ी पर एयरगन दिखाकर सोशल मीडिया पर युवकों ने किया था विडियो वायरल......!
-ग्रीन आर्मी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौंपा ज्ञापन : वन्य जीवों के साथ वन सुरक्षा अधिनियम का भी उल्लंघन........!
-ऑपरेशन सबक के तहत औद्योगिक थाना पुलिस ने तीन युवकों थाने बुलाकर दी नसीहत.....!
देवास। गत दिनों तीन युवकों ने शंकरगढ़ पहाड़ी पर गन लहराते हुए एक विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसमें औद्योगिक थाना पुलिस ने तीन युवकों को थाने पर बुलाकर सार्वजनिक स्थान पर एयर गन लहराकर व उसका दिखावा कर रील बनाने के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड न करने के संबंध में नसीहत दी। जिस पर युवकों ने पुलिस से माफी मांगी व वीडियो डिलीट कर भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करने का आश्वासन दिया। इस मामले को लेकर आज ग्रीन आर्मी के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उचित कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भडक़ाऊ पोस्ट कर अशांति फैलाने वालें असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। सोशल मीडिया सेल के द्वारा लगातार आपत्तिजनक, भडक़ाऊ, अशांति, दहशत फैलाने वाली पोस्ट-वीडियो पर निगरानी रखी जा रही है। गत दिवस शंकरगढ़ पर हुए सोशल मीडिया पर वायरल विडियो को लेकर ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष समरजीत जाधव व उनके सदस्यों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपा।
समरजीत ने बताया कि शंकरगढ़ के आरक्षित वन क्षेत्र में हाल ही में बंदूक लोड करते हुए एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। शंकरगढ़ क्षेत्र वन्य जीवों का एक संवेदनशील आवास स्थल है। ऐसे में हथियारों का प्रदर्शन न केवल वन्य जीवों के लिए खतरा है बल्कि वन सुरक्षा अधिनियम का भी उल्लंघन है। उन्होनें ज्ञापन के तहत मांग की है कि शंकरगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र की गश्त व निगरानी की जाए। क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
3 युवकों को पुलिस थाने में दी नसीहत
मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने विडियो बनाने व सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन युवकों जिनमें आदित्य पिता कैलाश पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी 129/बी कालानीबाग देवास, कपिल पिता सत्यनारायण कुमावत उम्र 34 वर्ष निवासी 49/सी कालानीबाग देवास, चेतन पिता बृजेश शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी 40/सी कालानीबाग देवास को सार्वजनिक स्थान पर एयर गन लहराकर व उसका दिखावाकर रील बनाने के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड न करने के संबंध में नसीहत दी है वहीं युवकों ने भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करने का आश्वासन दिया है।
Comments