चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.....!

-पुलिस ने 3 आरोपियों सहित 2 नाबालिक आरोपियों को किया गिरफ्तार......!
-आरोपियों के पास से 4 बाइक, 1 कार सहित सोने के आभूषण जब्त......! 

देवास। दो माह पूर्व एक अलकापुरी स्थित एक मकान में चोरी हो गई थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। वहीं चाणक्यपुरी क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया था। आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले साथ ही मुखबिरों की मदद भी ले रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों सहित दो नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार बाइक एक इको कार व आभूषणों सहित 9 लाख 80 हजार रुपए की सामाग्री जब्त की है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेश पाटील ने बताया कि गत 9 अप्रेल को फरियादी शैलेंद्र पिता शिवप्रसाद कुमार के घर चोरी की वारदात हो गई थी। वहीं चाणक्यपुरी से एक बाइक चोरी होने की वारदात हो गई थी। पुलिस दोनों ही प्रकरणों को लेकर जांच कर रही थी। चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने टीम गठित की थी। पुलिस आरोपियों को तलाशने के लिए जुटी हुई थी। पुलिस ने घटना स्थलों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले व मुखबिर सक्रिय किए। इसी बीच आरोपियों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की सामाग्री जब्त कर आज न्यायालय में पेश किया था। 

आरोपियों के पास से बाइक व कार के साथ आभूषण जब्त 

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी हितेश पाटील ने बताया कि तीन बाइक और एक इको कार औद्योगिक थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी व एक बाइक शुजालपुर से चोरी हुई थी। आरोपियों से वाहन जब्त कर लिए हैं। दोनों प्रकरणों में दो आरोपी चोरी की वारदात में व तीन आरोपी वाहन चोरी में गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें दो नाबालिक भी है। आरोपियों के पास से 9 लाख 80 हजार रुपए की सामाग्री जब्त की है। 

उन्होनें बताया कि एक आरोपी कुशाल व उसके नाबालिक साथी के पास से घर में चोरी की सामाग्री जिसमें सोने के पेंडल, कान की बाली, अंगूठी सहित अन्य सामाग्री जब्त की है जिनकी अनुमानित किमत करीब 90 हजार रुपए है। वहीं आरोपी विशाल, कार्तिक व इनके नाबालिक साथी से सिविल लाइन थाना क्षेत्र से चोरी गई बजाज पल्सर वाहन जब्त की है। जिसकी अनुमानित किमत 40 हजार रुपए है। औद्योगिक थाना क्षेत्र से चोरी हुई इको कार, बाइक व शुजालपुर मंडी से चोरी गई बाइक, कालापीपल थाना क्षेत्र से चोरी गई बाइक जब्त किया है। 

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी कुशाल पिता मनीष मुकंदे उम्र 19 वर्ष निवासी लक्ष्मण नगर देवास, विशाल पिता महेश परमार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बुडलाई जिला शाजापुर, कार्तिक पिता रामप्रसाद बोडाना उम्र 19 वर्ष निवासी इंद्रानगर बीराखेड़ी देवास है। इनके साथ ही शाजापुर जिले से एक नाबालिक व एक देवास के आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

इनका रहा सराहनीय कार्य 

आरोपियों को गिरफ्तार करने में सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेश पाटील, सउनि राकेश तिवारी, प्रआर पवन पटेल, सुरेश कुमावत, आर मातादीन, अरुण चावड़ा, अंतरसिंह परमार की सराहनीय भूमिका रही।


Comments