पालनगर में तेंदुए ने दो डॉगों का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत.....!

-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, डॉग को घसीट कर ले जाता दिखा तेंदुआ......!

देवास। शहर के समीप बायपास मार्ग पालनगर क्षेत्र में तेंदुए ने दो डॉगों पर हमला कर दिया जिसमें एक डॉग जो जर्मन शेफर्ड था उस पर हमला किया उसकी वहीं मौत हो गई। वहीं एक खेत में जंजीर से बंधे डॉग को वह मारकर जंगल की और ले गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें तेंदुआ डॉग ले जाते हुए नजर आ रहा है। घटना के बाद आज सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची उन्होनें निरीक्षण किया। 

जानकारी के अनुसार पालनगर क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की मौजूदगी देखी गई है। बीती देर रात करीब 3.30 बजे तेंदुआ कृषक कैलाश पटेल के खेत में घुसा और वहां जंजीर से बंधे डॉग को मारकर ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तेंदुए की दूसरी घटना पालनगर के ही रहवासी क्षेत्र में सामने आई है। यहां नरेन्द्र मुकाती के घर के पास बने मकान में तेंदुए ने बंधे जर्मन शेफर्ड डॉग को निशाना बनाया और उसकी भी मौत हो गई। 

घटनाओं की जानकारी मिलने पर सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डिप्टी रेंजर राकेश मोदी ने बताया कि कैलाश पटेल के खेत से तेंदुआ कुत्ते को मारकर ले गया। घटनास्थल से पगमार्क भी मिले हैं। कैमरे में तेंदुए की स्पष्ट तस्वीर आई है। 

फिलहाल एक ही तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है, दो तेंदुओं की बात की जांच की जा रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों से रात के समय घरों में ही रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है। इलाके में तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है।

ग्रामीणों में भय, रेस्क्यू की कि मांग

इस प्रकार की घटनाओं के बाद ग्रामीणों में दहशत है। क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर खेतों में जाकर देखा तो तेंदुए के पगमार्क मिले। सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ कुत्ते को घसीटता हुआ दिख रहा है। हमने शंकरगढ़ पहाड़ी पर डिप्टी रैंजर राकेश मोदी को सूचना दी। उन्होनें मौके का निरीक्षण कर तेंदुए के पगमार्क देखे। एक डॉग कैलाश पटेल के खेत पर बने घर पर से तेंदुआ ले गया जिसके सीसीटवी फुटेज आए है। ग्रामीणों ने तेंदुए को जल्द रेस्क्यू करने और सुरक्षित स्थान पर छोडऩे की मांग की है।


Comments