डंपर चालक 11 केवी विद्युत लाईन की चपेट में आया करंट लगने से हुई मौत.......!
-चालक ने ट्राली में भरे पानी को खाली करने के लिए ट्राली को ऊंचा किया था.........!
देवास। जिले के बरोठा तहसील के ग्राम खोकरिया में एक डंपर चालक ने ट्राली में पानी भर जाने से उसे खाली करने के लिए ट्राली को ऊंचा किया उस दौरान ऊपर की और से जा रही 11 केवी की विद्युत लाईन की चपेट में ट्राली आ गई और डंपर चालक को करंट लगा जिसे वहां मौजूद ग्रामीण नजदीक बरोठा के शासकीय अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम करने लिए देवास जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार बरोठा थाना अंतर्गत ग्राम खोकरिया में डंपर चालक प्रदीप पिता रमेश बंजारा उम्र 23 वर्ष निवासी घुसट तहसील हाटपिपलिया डंपर की ट्राली में बारिश का पानी भर जाने से उसे खाली करने के लिए गांव के बाहर खुले क्षेत्र में ले गया। डंपर चालक प्रदीप ने ट्राली को जैसे ही ऊंचा किया उसी दौरान ऊपर की और 11 केवी की विद्युत लाईन से ट्राली करंट की चपेट में आ गई जिससे चालक को करंट लगा और वह डंपर से नीचे गिर गया। वहां मौजूद ग्रामीण उसे बरोठा के शासकीय अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
करंट लगने से हुई मौत
मामले को लेकर बरोठा थाने के सहायक उपनिरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि जिले के ग्राम खोकरिया में डंपर चालक ने ट्राली में पानी होने पर उसे खाली करने के लिए ऊंची की उसी दौरान 11 केवी की विद्युत लाईन की चपेट में ट्राली आ गई जिसमें वाहन चालक को करंट लग गया। चालक को उपचार के लिए बरोठा अस्पताल लेकर गए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
Comments