दादा पौती मोपेड का बीमा कराकर लौट रहे थे गांव, डंपर ने मारी टक्कर.......!

-हादसे में पौती की दर्दनाक रूप से हुई मौत, दादा घायल अस्पताल में उपचारत.......!

देवास। दादा पौती उनकी टीवीएस मोपेड का बीमा कराकर वापस अपने गांव लौट रहे थे, उसी दौरान बायपास रोड पर राजोदा जेल चौराहे के पास अनियंत्रित गति से जा रहे डंपर ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी जिसमें युवती की मौत हो गई। दादा को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 

जानकारी के अनुसार सीताराम उनकी पौती करीना पिता राहुल चौहान उम्र 15 वर्ष के साथ ग्राम मोरुखेड़ी मोपेड का बीमा कराकर और सब्जी लेकर लौट रहे थे। वाहन सीताराम चला रहे थे। उसी दौरान जेल चौराहे के समीप डंपर ने पहले एक मारुति कार को ओवरटेक किया। इसके बाद डंपर ने पीछे से आ रही उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोपेड पर सवार दादा पौती सडक़ पर गिर पड़े। पौती डंपर की चपेट में आ गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सीताराम चौहान डंपर के नीचे फंस गए थे। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लेकर आए। उन्हें पैरों में चोंट आई थी। 


कक्षा 8 वीं की छात्रा थी 

मृतिका के पिता राहुल ने बताया कि करीना गांव के शासकीय स्कूल में कक्षा 8 वीं में पढ़ती थी। उन्होंने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पोषण करते हैं। उनकी एक छोटी बेटी और है। घटना की सूचना मिलने पर नाहर दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची डंपर को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि डंपर की नंबर प्लेट वाहन चालक ने काली कर रखी थी, हादसे के बाद किसी ने उसे साफ किया था। संभवत: टोल और अन्य टैक्स बचाने के लिए वाहन चालक ने इस प्रकार से नंबर छुपाए थे। 

ब्रिज निर्माण की उठ रही मांग 

देवास के राजोदा बायपास चौराहे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, इस मार्ग पर स्थित विभिन्न गांवों के किसानों को प्रतिदिन किसी ना किसी काम के लिए शहर की और आने के लिए इस चौराहे से गुजरना पड़ता है। यहां पर ब्रिज का प्रस्ताव भी रखा है लेकिन अब तक कोई कवायद आगे नहीं बढ़ी है। आसपास के रहवासी यहां ब्रिज की मांग भी कर रहे है। हादसों को देखते हुए सरकार को चाहिए कि यहां जल्द से जल्द ब्रिज का निर्माण करें। 


Comments