सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार......!

तीन मकानों में की थी चोरी, नगदी सहित 10 लाख रुपए की सामाग्री जब्त.......! 



देवास। पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सूने घरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में हुई तीन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 10 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया गया है। 



पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि चोर बंद मकानों की रेकी कर वारदातों को अंजाम देते थे। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी घरों के ताले तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी करते थे। पुलिस टीमों ने तकनीकी, भौतिक साक्ष्य व मुखबिर सक्रिय कर ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत लगे घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरा चैक किए। जिनमें आरोपी चोरी की घटनाएं कर भागना कैद हुआ। सीसीटीवी फुटैज व मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियो की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार चोरी के सोने-चांदी के आभूषण, 3 लाख नगदी कुल 10 लाख रुपए की सामाग्री जब्त की है।  आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह तीन चोरी की वारदातें हुई थी 

पहली चोरी के फरियादी जयराम पिता कृष्णलाल हनोतिया उम्र 52 वर्ष ने बताया कि वह पेशे से वकील हैं 21 नवंबर को दोपहर में वह पत्नी के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिप्रा गए थे। 22 नवंबर को शाम करीब 6 बजे वह घर लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला व अंदर कमरे में रखी अलमारी का ताला व लॉकर टूटे हुए थे। अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नगदी गायब थे। दूसरी घटना के फरियादी राहुल पिता छितुलाल चौहान उम्र 30 वर्ष ने बताया कि वह सम्यक विहार कॉलोनी में रहते हैं। 1 जनवरी की शाम घर पर ताला लगाकर अपने गांव झोंकर मक्सी गए थे। 3 जनवरी को सुबह घर लौटे तो देखा कि चैनल गेट का ताला खुला हुआ था। घर के अंदर कमरे का ताला व अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था। उसमें से सोने-चांदी के आभूषण व नगदी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। तीसरी घटना के फरियादी भरत पिता मुलचंद्र झकोरे उम्र 46 वर्ष निवासी लक्ष्मण नगर ने बताया कि वह जनपद देवास में उपयंत्री के पद पर कार्यरत हैं। 3 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ अजमेर गए थे। 5 जनवरी को दोपहर में घर लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उसमें में रखे 3 लाख रुपए नगदी, 1 सोने का सिक्का, 7 चांदी के सिक्के, चांदी की कुमकुम डिब्बी, नीले रंग का बैग व एटीएम कार्ड कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। तीनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिए थे। 


आरोपियों पर पूर्व से अपराधिक रिकार्ड

कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपियों में कुशल उर्फ खुशाल उर्फ खुशी पिता मनीष मुकुंदे उम्र 20 साल निवासी महाराष्ट्र मंडल जवाहर नगर देवास, आकाश उर्फ शूटर पिता राजाराम चौहान उम्र 20 साल निवासी बद्रीधाम नगर देवास, सुशील पिता रामचन्द्र उर्फ लखन उम्र 22 साल निवासी लक्ष्मण नगर देवास, पीयुष पिता नन्दू कहार उम्र 20 साल निवासी अपेक्स हॉस्पिटल के सामने, ब्रीज के नीचे देवास, व एक नाबालिग अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनमें आरोपी कुशल, आकाश, सुशील, व नाबालिक के विरुद्ध पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध हैं। 

इनका रहा सराहनीय कार्य 

आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, उनि जुवान सिंह भुरिया, प्रआर सुनील देथलिया, जितेंद्र पटेल, रवि गरोड़ा, मनोज पटेल, हेमंत डाबी, हेमेंद्र पटेल, मनोज मौर्य, आर सुजित चौधरी, वैभव मण्डलोई, नवीन देथलिया, गोपाल ठाकुर, मनीष देथलिया की सराहनीय भूमिका रही।


Comments