युवक का रक्त रंजित शव उज्जैन बायपास मार्ग पर मिला.......!
-मृतक के गले पर मिले चोंट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.......!
देवास। उज्जैन रोड बायपास मार्ग स्थित नौसराबाद पशु हाट के समीप एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के गले पर गंभीर घाव के निशान मिले हैं, जिससे गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात करीब डेढ बजे डायल 112 को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव और पास ही बाइक उज्जैन रोड बायपास मार्ग पर पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात व्यक्ति को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम कक्ष में भेजा था। मृतक के पास से मिले दस्तावेज के आधार पर उसकी शिनाख्त राकेश पिता देवीसिंह मालवीय उम्र 40 वर्ष निवासी साईंनाथ कॉलोनी इटावा के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी, देर रात करीब 2 बजे परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया है कि मामले में पुलिस एक युवक को पूछताछ के लिए थाने पर लेकर गई है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों ने बताया कि राकेश गुरुवार रात करीब 10 बजे खाना खाकर घर से निकला था काफी देर तक वह घर लौटकर नहीं आया। देर रात को पुलिस से सूचना मिली जिस पर हम जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह सिलावटी का काम करते थे और उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने राकेश की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि राकेश के गले पर गहरा निशान है, जिससे लगता है कि उसका गला रेता गया है। शरीर पर किसी अन्य तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा
शुक्रवार दोपहर में सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेश पाटील और उज्जैन से आई एफएसएल टीम घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्हें कुछ साक्ष्य भी मिले जिन्हें जब्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके का निरीक्षण किया है। मृतक के गले पर चोंट के निशान मिले हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।


Comments